रायपुर - लंबित महंगाई भत्ता जारी करने की मांग कर रहे राज्य के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर नही है ,क्योंकि लम्बित महंगाई भत्ते के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है , जबकि बिहार सहित कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों को 28 % महंगाई भत्ते का सौगात दे चुके हैं |
केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को 28 % महंगाई भत्ता दिए जाने के बाद से प्रदेश में लंबित महंगाई भत्ता जारी करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन का दौर चल रहा है |राज्य के कर्मचारियों को भरोसा था कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को लम्बित महंगाई भत्ते का तोहफा दिया जा सकता है ,परन्तु कर्मचारियों इस बार भी निराशा हाथ लगा है |
महंगाई भत्ते के लिए अभी और करना पड़ सकता है ,इन्तजार -
राज्य के कर्मचारियों को भरोसा था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 28 प्रतिशत महंगाई भत्ते का तोहफा दिया जा सकता है ,परन्तु ऐसा नही हुआ | इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार फ़िलहाल कमचारियों को लम्बित महंगाई भत्ता देने के मुड में नही है | वहीं आगामी कुछ दिनों तक कर्मचारियों के लिए कोई विशेष अवसर भी नही है | इस लिए राज्य के कर्मचारियों को लम्बित महंगाई भत्ते के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है |
शिक्षक दिवस पर बड़ी घोषणा की उम्मीद -
इसे भी पढ़ें - पुरानी पेंशन के समर्थन में विधायक ने ठुकराया अपना पेंशन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लम्बित महंगाई भत्ता की घोषणा नही होने से हताश कर्मचारियों को 5 सितम्बर यानी शिक्षक दिवस के अवसर पर लंबित महंगाई भत्ता सहित वेतन विसंगति दूर करने जैसे तोहफा मिल सकती है | कोरोना महामारी से निपटने में शिक्षकों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए इस बार सरकार द्वारा लम्बित महंगाई भत्ता तथा वेतन विसंगति दूर करने के सम्बन्ध में बड़ी घोषणा की जा सकती है |
बिहार में 28 % महंगाई भत्ते का तोहफा -
बिहार के नितीश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत करने का ऐलान किया है | इस प्रकार बिहार भी अब उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है ,जहाँ राज्य सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है |
महंगाई भत्ते के मामले में सबसे पीछे छत्तीसगढ़ -
वर्तमान में केंद्र सरकार सहित ज्यादातर राज्यों में कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ वेतन दिया जा रहा है , वहीं छत्तीसगढ़ में अभी 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता ही दिया जा रहा है | केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के ऐलान के साथ ही ज्यादातर राज्यों में राज्य कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता का आदेश जारी किया जा चूका है ,परन्तु छत्तीसगढ़ इस मामले में बहुत पीछे है |
0 Comments