रायपुर -आज से कुछ दिन पहले अर्थात 31 जुलाई से एक विडियो सोशल मिडिया पर तेजी हो रहा है ,जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मोहल्ला क्लास के निरिक्षण के दौरान शिक्षक से अंत्येष्टि लिखने को कहा जाता है ,शिक्षक द्वारा अंत्येष्टि को गलत लिखा जाता है ,वहीं कक्षा 4 थी के बच्चों को कक्षा 1 का पुस्तक पढ़ना नही आ रहा है |
यह मामला एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है ,क्योंकि शिक्षक के जिस गलती के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उसका विडियो बनाकर सोशल मिडिया में अपलोड किया गया है ,वैसी ही त्रुटि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से वेतनवृद्धि रोके जाने सम्बन्धी आदेश भी है | इस आदेश में बकायदा जिला शिक्षा अधिकारी हस्ताक्षर भी है | इस आदेश के प्रसारित होने के बाद शिक्षक संगठनों ने इसे आड़े हाथों लिया है , शिक्षक संगठनों ने कहा है कि क्या इस गलती पर कोई कार्यवाही होगी ?
इसे भी पढ़ें -कोरोना के कारण लगभग ढाई हजार स्कूलों में लटके ताले
मामला कबीरधाम जिले का है ,जहाँ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 31.07.2021 को शाला निरिक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला - रक्से ,विकास खंड सहसपुर लोहारा का आकस्मिक निरिक्षण किया गया | निरिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों से कुछ सवाल किया गया तथा पाठ्यपुस्तक पढ़कर सुनाने को कहा गया ,जिसमें एक छात्रा द्वारा पढ़ने में असमर्थता जताई गई |
क्या है पूरा मामला -
निरिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला - रक्से के शिक्षक से अंत्येष्टि लिखने को कहा ,जिसमे शिक्षक द्वारा त्रुटी किया गया , वहीं कक्षा 4 थी के छात्रा को कक्षा 4 थी के ही पाठ 1 का प्रथम लाइन पढ़ने को कहा गया , जिससे छात्रा द्वारा पढ़ने में असमर्थता जाहिर की गई | इसके बाद उसी छात्रा को कक्षा पहली के हिंदी का पाठ-1 पढ़ने को दिया गया ,जिसमें भी छात्रा द्वारा असमर्थता जाहिर की गई | इसके बाद 2 का पहाड़ा पढ़ने को कहा गया उसने इंकार करते हुए कहा मुझे नही आता |
इस पुरे वाकया से नाराज जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 5.8.2021को शासकीय प्राथमिक शाला रक्से के शिक्षक रेखलाल साहू सहायक शिक्षक एलबी का शिक्षकीय कार्य के प्रति उदासीनता मानते हुए आगामी एक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी किया गया है |
इसे भी पढ़ें -बच्चे कोरोना संक्रमित होते हैं तो शिक्षकों पर हो सकती है ऍफ़ आई आर
शिक्षक का वेतनवृद्धि रोके जाने हेतु जारी आदेश में ही त्रुटि-
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अंत्येष्टि लिखने में गलती करने पर शिक्षक का विडियो बनाकर सोशल मिडिया में वायरल कर दिया गया है और शिक्षक का वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी किया गया है ,लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से वेतनवृद्धि रोके जाने के सम्बन्ध में जारी आदेश में ही 'असमर्थता' को ही गलत लिखा गया है | इस आदेश में बकायदा जिला शिक्षा अधिकारी का हस्ताक्षर भी है |
👉यहाँ से डाउनलोड करें आदेश की कॉपी 👈
विडियो वायरल करने पर शिक्षक संगठनों जताया है कड़ा ऐतराज -
शाला निरिक्षण दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक का विडियो बनाकर सोशल मिडिया में वायरल करने के मामले में शिक्षक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपकर निरिक्षण का विडियो बनाकर वायरल करने पर रोक लगाने की मांग की है |
1 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete