दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों का अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर आमरण अनशन

रायपुर - दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुयें है , उनके आन्दोलन को लगभग 37 दिन होने वाला है , परंतु उनके हड़ताल को जिस तरीके से शिक्षक एलबी संवर्ग द्वारा सहयोग और समर्थन मिलना चाहिए ,शायद उस तरीके से नहीं मिल पा रहा है ।

यही कारण है कि अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिवार वालों के द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग से मार्मिक अपील किया गया है | जिसे सुनकर आपको भी श्रीकृष्ण सरल जी द्वारा लिखित एक कविता की याद आ जायेगी।

यह सच है याद शहीदों की हम लोगों ने दफनाई है, 

यह सच है उनकी लाशों पर चलकर आजादी आई है।

 शायद यह कविता शिक्षक पंचायत संवर्ग जो कि अब संविलियन के पश्चात शिक्षक एलबी संवर्ग हो चुके हैं, उनके ऊपर  पूरी तरीके से फिट बैठता है।  क्योंकि जिन शिक्षक पंचायत संवर्ग के  कुर्बानी के कारण संविलियन प्राप्त हुआ है ,उनके के परिवार वालों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की मांग के लिए किए जा रहे आंदोलन में शिक्षक एलबी संगठनों का सहयोग और समर्थन नही मिल पा रहा है।

इसे भी पढ़ें - नये नियम के तहत ले सकते हैं दो पेंशन का लाभ 

दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिवार वालों द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग के शिक्षकों से किये गये , इस अपील को पढ़कर आपको भी लगेगा कि कहीं शिक्षक एलबी संवर्ग उनके प्रति बेईमानी तो नही कर रहे हैं | यह मार्मिक अपील फेसबुक पर पोस्ट किया गया है ,जिसमें कहा गया है कि 27.08.2021 से आमरण अनशन करने जा रहे हैं ,यदि किसी को कुछ होता है तो इसके लिए शिक्षक भाई -बहन जिम्मेदार होंगे |

 अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिवार वालों का मार्मिक अपील-

प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक ग्रुप में सूचित किया जाता है, कि अनुकंपा संघ बार-बार  आप लोगों से निवेदन करते हुए देखे कि 1 दिन सभी शिक्षक भाई अनुकंपा संघ के लिए 1 दिन स्कूल तालाबंदी करने के लिए गुहार लगाई लेकिन अभी तक पूरे लोग राजी नहीं हुए।

आज हमारा 37 दिन होने वाला है 21 जुलाई से अनुकंपा पीड़ित परिवार के दुख को कोई समझ नहीं पाया, इसीलिए अनुकंपा संघ ने फैसला लिया है कि कल 278 2021 से 11 महिलाएं आमरण अनशन करेगी। अगर महिलाओं को कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षक भाई और बहन की होगी क्योंकि संविलियन के दौरान किसी की पति किसी के भाई किसी के पिता किसी की पत्नी की मृत्यु होने पर आज उनका परिवार सड़क पर आ चुका है आज इस दुःख की घड़ी में अपने........

इसे भी पढ़ें - छात्रा से चम्पी कराते शिक्षक का विडियो वायरल, शिक्षक सस्पेंड 

शिक्षकों को ठहराया जिम्मेदार-

दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिवार वालों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है | शिक्षक संगठनों का सहयोग नही मिलने से आहत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिवार वालों ने  उन्होंने लिखा है कि यदि किसी को कुछ होता है , तो उसके लिए शिक्षक भाई-बहन जिम्मेदार होंगे।

इसे भी पढ़ें- 12 वीं पास छात्र केन्द्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन शीघ्र करें 

प्रदेश में शिक्षकों के 8-9 संगठन फिर भी किसी का सहयोग नहीं-

 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिवार वालों द्वारा जिस प्रकार मार्मिक अपील फेसबुक पर पोस्ट किया गया है ,उसके अनुसार अभी तक उनके आंदोलन को किसी भी संगठन का सहयोग प्राप्त नहीं हुआ है ।  हालांकि कुछ शिक्षक संगठनों द्वारा उनके आंदोलन को समर्थन दिया गया है, परंतु जिस तरीके से उनके आंदोलन में सहयोग मिलना चाहिए शायद वैसा नहीं मिल पाया है।

Post a Comment

0 Comments