स्कूली बच्चों के मध्यान्ह भोजन योजना में नाम सहित कई अहम बदलाव को मंजूरी

shikshaklbnews रायपुर- भारत सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को शाला में पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है , जिसके अनुसार मध्यान्ह भोजन योजना में नाम सहित कई अहम बदलाव किए गए हैं। सरकार मिड डे मील देने के साथ ही बच्चों को सेहतमंद बनाएगी।

दरअसल प्रधानमंत्री की अगुवाई में बुधवार को हुए आर्थिक मामलों के कैबिनेट की अहम बैठक में मध्यान भोजन योजना में अहम बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। अगले 5 साल में इस स्कीम के तहत लगभग 1.30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वही इस योजना से पूरे देश के लगभग 12 करोड़ बच्चों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें - शाला में डांस करने पर पांच शिक्षिकाएं निलम्बित 

मध्यान्ह भोजन योजना अब इस नाम से जाना जाएगा-

मध्यान्ह भोजन योजना को अब पीएम पोषण के नाम से जाना जाएगा जिसका पूरा अर्थ है प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण। मध्यान्ह भोजन योजना का नाम पीएम पोषण रखने के पीछे जो वजह बताई जा रही है, उसके अनुसार वर्तमान में मिड डे मील का जो नाम और स्वरूप है वह सिर्फ भोजन देेने तक है, परंतु सरकार का मुख्य उद्देश्य पोषण युक्त भोजन मुहैया कराना है। जोकि अब नाम से ही स्पष्ट हो रहा है।

इसे भी पढ़ें - कर्मचारियों को अगले बजट में भी पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की तैयारी।

कुकिंग कास्ट की राशि अब सीधे स्कूलों को -

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार मध्यान्ह भोजन योजना में नाम के साथ-साथ उसके स्वरूपों में भी अहम बदलाव किया गया है। पीएम पोषण योजना के अंतर्गत पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया गया है। कुकिंग कास्ट की राशि अब डीपीटी के माध्यम से स्कूलों को सीधे भेजा जाएगा। इसके साथ ही सभी जिलों में यह छूट दी जाएगी, कि बच्चों के पोषण युक्त भोजन हेतु स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्यान्न सामग्री जो कि पोषण युक्त हो ,को शामिल किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें -संकुल समन्वयक पहले अपने शाला को बनायेंगे आदर्श ,फिर करेंगे अन्य स्कूलों में अकादमिक सहयोग 

स्कूलों में पोषण बगीचा (किचन गार्डन)  मुहिम पर जोर-

मिड डे मील में किए गए अहम बदलाव में एक महत्वपूर्ण मुहिम को जोड़ा गया है ,वह है स्कूलों में पोषण बगीचा मुहिम। बुधवार को हुए आर्थिक मामलों के कैबिनेट की बैठक में पोषण बगीचा मुहिम को रफ्तार देने पर जोर दिया गया है, ताकि स्कूलों में ताजी सब्जियां उगाई जा सके । ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पहले से ही किचन गार्डन योजना संचालित है जिसके अंतर्गत स्कूलों में ही हरी सब्जियां उगाई जाती है।

इसे भी पढ़ें -शिक्षकों का प्रमोशन IAS तक करने की तैयारी 

प्री प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा पोषण युक्त भोजन-

मिड डे मील योजना के अंतर्गत आर्थिक मामलों के कैबिनेट की बैठक में नाम के साथ-साथ एक जो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं वह यह है कि अब पीएम पोषण योजना के अंतर्गत प्री प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को भी पोषण युक्त भोजन मुहैया कराया जाएगा ।

join our whatsapp groups:-





Post a Comment

0 Comments