शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के आकलन एवं मूल्यांकन के तरीके में बदलाव किया गया है। यह बदलाव कोरोना काल में शाला बन्द होने के कारण बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए किया गया है, ताकि स्कूलों में बच्चों का स्तर पता किया जा सके तथा उसके अनुरूप उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराया जा सके।
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हाल ही में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का बेसलाइन आकलन किया गया है ,जिसके प्राप्तांकों का ऑनलाइन एंट्री cg school.in पोर्टल पर किया जा रहा है। कुछ जिलों में ऑनलाइन एंट्री का कार्य लगभग पूरा हो चुका है लेकिन कुछ जिलों में ऑनलाइन एंट्री का कार्य जारी है।
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार छात्रों का बेसलाइन ,मिडलाइन एंडलाइन आकलन तथा इकाई मूल्यांकन के अंक प्रविष्टि के साथ-साथ रिकार्ड संधारित भी करना जरूरी है। हालांकि cg school.in पोर्टल पर आकलन के प्राप्त अंकों का ही ऑनलाइन एंट्री का ऑप्शन दिया गया है , परंतु जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार आकलन तथा मूल्यांकन दोनों का रिकॉर्ड शाला में रखना जरूरी है।
👉मूल्यांकन पंजी का फॉरमेट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें👇
आकलन तथा मूल्यांकन दोनों का पंजी संधारण क्यों है ,जरूरी-
ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का तीन आकलन (बेसलाइन ,मिडलाइन, एंडलाइन एवं पांच इकाई मूल्यांकन लिए जाने का आदेश जारी किया गया है , परंतु पंजी संधारण के संबंध में अभी तक स्पष्ट निर्देश होने के साथ-साथ उसका फॉर्मेट भी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
आकलन तथा मूल्याङ्कन दोनों का पंजी संधारण करना ,इस लिए जरुरी है ,क्योंकि भविष्य में किसी बच्चे को डुप्लीकेट अंकसूची की आवश्यकता हो तो उपलब्ध कराया जा सके |
👉आकलन पंजी का फॉरमेट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें👇
कक्षा 1 से 8 तक के लिए आकलन तथा मूल्यांकन पंजी फॉर्मेट -
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार हाल ही में बेसलाइन आकलन का कार्य पूर्ण किया गया है साथ ही इसी माह मूल्यांकन इकाई भी लिया जाना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा आकलन तथा मूल्यांकन का पंजी संधारण फॉर्मेट से जारी किया गया है। रिश्ते अनुसार प्रदेश के समस्त शालाओं को आकलन तथा मूल्यांकन के प्राप्त अंकों का पंजीकरण धारण करना होगा।
👉आकलन ग्रेड चार्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें👇
जो फॉर्मेट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, क्या यह विभाग द्वारा जारी किया हुआ आकलन तथा मूल्यांकन पंजी का फॉर्मेट है , स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।
0 Comments