cg school.in पोर्टल से डिलीट किया गया बेसलाइन आकलन का डाटा

रायपुर - पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल से जुड़ी बड़ी खबर , राज्य कार्यालय द्वारा पूर्व में लिए गए आकलन के प्राप्तांकों की एंट्री तथा अंकसूची को डिलीट कर दिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के बेसलाइन आकलन में गंभीर विषमता को देखते हुए पुनः बेसलाइन आकलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके आधार पर समय-सारणी भी जारी किया गया है। अतः प्राप्तांकों की एंट्री हेतु पहले से मौजूद डाटा को डिलीट कर दिया गया है |

दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 22.09.2021 को जारी निर्देश के अनुसार दिनांक 15.09.2021 को बेसलाइन आकलन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया था । समीक्षा के दौरान बेसलाइन आकलन में गंभीर विषमता पाई गई थी। इसके बाद पुनः बेसलाइन आकलन हेतु निर्देश जारी किया गया |

इसे भी पढ़े -पुनः आयोजित होगा बेसलाइन आकलन आदेश जारी हुआ

पुनः बेसलाइन आकलन हेतु कार्यक्रम तय-

 लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार 25 से 29 सितंबर 2021 तक राज्य में बेसलाइन आकलन हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पूर्व में दिए गए प्रश्न पत्रों का ही उपयोग करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों का आकलन करने का निर्देश जारी किया गया था, इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया था कि पूर्व में  आकलित बच्चों को भी शामिल करते हुए उनका पुनः आकलन किया जाना है।

इसे भी पढ़े -कोरोना से मरने वालों के परिवार को मिलेगा 50 हजार की अनुग्रह राशि 

पोर्टल से डिलीट किया गया पूर्व में एंट्री किए गए आंकड़े-

चूंकि लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा पुनः बेसलाइन आकलन आयोजित करने हेतु पत्र जारी किया गया था, इसलिए प्राप्त अंकों की एंट्री हेतु पोर्टल से पूर्व में दर्ज किए गए आंकड़ों को डिलीट कर दिया गया है, ताकि दोबारा ऑनलाइन एंट्री का कार्य किया जा सके।

नये सिरे से जारी होगा अंकसूची -

25 से 29 सितंबर 2021 तक आकलन हेतु समय दिया गया है, इसके पश्चात संकुल स्तर पर 4और 5 सितम्बर को उत्तर पुस्तिकाओं के जांच का कार्य किया जाएगा। फिर संकुल स्तर पर ही प्राप्त अंकों की ऑनलाइन एंट्री cg school.in पोर्टल पर किया जाएगा। प्राप्त अंकों की एंट्री के आधार पर पुनः बच्चों के लिए अंक सूची जारी किया जाना है ,इसलिए पूर्व में किए गए एंट्री के आधार पर जारी प्रगति पत्रक को डिलीट कर दिया गया है।

👉बेसलाइन आकलन के सम्बन्ध में जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें 👇

कुछ जिलों में पूरी पारदर्शिता फिर भी दोबारा आकलन -

प्रदेश में कुछ जिले ऐसे हैं ,जहां जिला शिक्षा अधिकारी के सक्रियता के कारण बेसलाइन आकलन में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। सीजी स्कूल डॉट इन पोर्टल में बच्चों का वास्तविक आकलन ही दर्ज किया गया है, परंतु  उन जिलों में भी पुनः बेसलाइन आकलन आयोजित करने का आदेश जारी किया गया है।

join our whatsapp groups:-



Post a Comment

0 Comments