रायपुर-सहायक शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है । हड़ताल से पहले सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात किया है तथा मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपकर वेतन विसंगति समस्या को दूर करने का आग्रह किया है ।
इसे सहायक शिक्षकों की बड़ी रणनीतिक जीत मानी जा रही है।क्योंकि मुख्यमंत्री जी द्वारा मांगों के सम्बंध में टीम गठित करने का आश्वासन दिया है।
दरअसल आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर सहायक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के अगुवाई में मुख्यमंत्री से मुलाकात पहुंचे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ के शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टीम गठन का आश्वासन-
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का निराकरण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टीम गठित की जाएगी। जो सहायक शिक्षकों की मांगों का परीक्षण कर तीन माह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
5 सितंबर को वेतन विसंगति के मुद्दे पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम-
सहायक शिक्षकों के प्रमुख मांग वेतन विसंगति की समस्या को दूर करने शिक्षा मंत्री के आश्वासन के दो माह बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज सहायक शिक्षक संघ का 5 सितंबर को रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम से पहले ही सहायक शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वेतन विसंगति को लेकर मुलाकात किया है।
5 सितंबर के हड़ताल के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं-
सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद क्या 5 सितंबर को होने वाले अपनी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को जारी रखेंगे या स्थगित करेंगे। इस संबंध में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
कई शिक्षक रायपुर के लिए रवाना-
चूंकि सहाय शिक्षक संघ द्वारा सुनियोजित तरीके से आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम लखा गया है ,इस लिए सहाय शिक्षकों में अपनी मांगों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा था। देर रात तक संगठन के प्रतिनिधि मंडल के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भी आंदोलन के सम्बंध में स्थिति स्पष्ट नही हो पाया है ,इस लिए कई जिलों से शिक्षक रायपुर के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।
0 Comments