शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला ई-संवर्ग का संभाग स्तरीय अंतिम वरिष्ठता सूची

 shikshaklbnews 14.09.2021- शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला ई-संवर्ग का संभाग स्तरीय अंतिम वरिष्ठता सूची जारी हुआ।  संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग द्वारा दिनांक 14.09. 2021 को जारी आदेश के अनुसार 5290 शिक्षक एलबी ,पूर्व माध्यमिक शाला ई- संवर्ग का अंतिम वरिष्ठता सूची जारी किया गया है।

संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग, बिलासपुर द्वारा शिक्षक एलबी, पूर्व माध्यमिक शाला ई- संवर्ग का दिनांक 01.04.2021की स्थिति में वरिष्ठता सूची जारी किया गया था तथा बिलासपुर संभाग के समस्त शिक्षक एलबी को दावा आपत्ति हेतु समय दिया गया था। दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात पुनः संशोधित अंतिम वरिष्ठता सूची जारी किया गया है।

दावा आपत्ति के बाद 62 शिक्षकों का नाम सूची में जोड़ा गया-

संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी अंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशन आदेश के अनुसार दिनांक 01.04. 2021 की स्थिति में 5227 शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला ई-संवर्ग का वरिष्ठता सूची  प्रकाशित किया गया था तथा दावा आपत्ति हेतु समय दिया गया था , दावा आपत्ति के आधार पर 62 शिक्षक एलबी का नाम सूची में जोड़ा गया है,इस प्रकार दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात् 5290 शिक्षक एलबी का अंतिम वरिष्ठ सूची जारी किया गया है |

विकास खंड कार्यालय में प्रकाशित कराने का निर्देश -

संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा ,शक्ति ,जांजगीर-चांपा को उपरोक्त वरिष्ठता सूची को अपने अधीनस्थ कार्यालय में प्रकाशित करने का निर्देश जारी किया गया है।

👉शिक्षक एलबी(ई-संवर्ग) का अंतिम वरिष्ठता पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें👇

ऑनलाइन भी देखा जा सकता है वरिष्ठता सूची-

यदि आप शिक्षक एलबी, पूर्व माध्यमिक शाला ई- संवर्ग के अंतर्गत आते हैं और यदि आप विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अंतिम वरिष्ठता सूची के प्रकाशन का इंतजार नहीं करना चाहते, तो आप सीधे सम्भागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के वेबसाइट पर जाकर वरिष्ठता सूची  का अवलोकन कर सकते हैं।

👉संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर  के वेबसाइट में लॉगिन होने के लिए यहां क्लिक करें 👇

इसके लिए आपको संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के वेबसाइट www.jdeducationbsp.webs.com पर जाना होगा। जिसका लिंक ऊपर उपलब्ध कराया गया है।

join our whatsapp groups:-




Post a Comment

0 Comments