आज का यह जानकारी सीजी स्कूल डॉट इन पर जुड़ा हुआ है, यदि आपने बेसलाइन आकलन का प्राप्तांक cg school.in पोर्टल पर एंट्री कर चुके हैं, तो अब आप बेसलाइन आकलन का प्रगति पत्रक डाउनलोड कर सकते हैं, इस हेतु cgshool.in पोर्टल पर प्रगति पत्रक डाउनलोड करने का ऑप्शन जोड़ दिया गया है।
इसे भी पढ़ें -बेसलाइन आकलन की ऑनलाइन प्रविष्टि कैसे करें
बेसलाइन आकलन का प्रगति पत्र-
चूँकि हाल ही में बेसलाइन आकलन किया गया है, उसके पश्चात अंकों की आने प्रविष्टि की जा रही है, कुछ जिलों में ऑनलाइन प्रविष्टि लगभग पूर्ण हो चुकी है ,परन्तु कुछ जिलों में अभी भी ऑनलाइन एंट्री का कार्य प्रगति पर है। बेसलाइन आकलन का एंट्री किया गया है, इसलिए बेसलाइन आकलन का ही रिपोर्ट आप चेक कर सकते हैं। मिडलाइन तथा एन्डलाइन आकलन का कालम प्रगति पत्रक में खाली मिलेगा।
बेसलाइन एयरप्लेन का प्रगति पत्र कैसे डाउनलोड करें-
➤इसके लिए आपको सबसे पहले cg school.in पोर्टल पर जाना है, तथा अपने आईडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉगिन हो जाना है। लॉगइन होने के बाद मेनू के आइकॉन थ्री लाइन पर क्लिक करना है। इसके बाद शिक्षक के कार्य तथा शिक्षक के कार्य के अंतर्गत विद्यार्थी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
विद्यार्थी वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही बेसलाइन टेस्ट एंट्री ,विद्यार्थियों का विषय वार आकलन, प्रगति पत्रक ,विद्यार्थी आकलन स्थिति, विद्यार्थी का आकलन सत्यापित करें, का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको प्रगति पत्रक पर क्लिक करना है।
➤अब एक न्यू पेज में आपके ब्लॉक सहित आपके स्कूल का नाम शो होने लगेगा, यहां आपको कक्षा और सेक्शन का चयन करना है ,उसके पश्चात विद्यार्थी खोजें के इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है।
➤ इस प्रकार आपके द्वारा चयन किए गए कक्षा और सेक्शन के अनुसार विद्यार्थियों की सूची दिखाई देने लगेगा। सूची में विद्यार्थी का नाम ,माता-पिता या अभिभावक का नाम ,जन्म दिनांक ,प्रगति पत्रक का कालम दिखाई देगा, प्रगति पत्रक डाउनलोड करने के लिए आपको विद्यार्थी के प्रगति पत्रक वाले कॉलम में दिए गए डाउनलोड करें के इंटर फेस पर क्लिक करना है, जिससे विद्यार्थी का प्रगति पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
👉प्रगति पत्रक डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇
क्या प्रगति पत्रक को डाउनलोड कर प्रिंट कराना है-
क्या प्रगति पत्रक को डाउनलोड कर प्रिंट कराना है, अभी इस संबंध में उच्च कार्यालय द्वारा स्पष्ट निर्देश नहीं है, चूंकि प्रगति पत्रक में बेसलाइन का ही ग्रेट मिलेगा, मिडलाइन और एन्डलाइन का कॉलम रिक्त रहेगा, इसलिए प्रगति पत्रक को प्रिंट कराने का भी कोई औचित्य नहीं है।
0 Comments