रायपुर - स्कूल शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक राज्य शासन ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रहे सुधार के मद्दे नजर कक्षा 6वीं,7वीं ,9वीं और 11वीं को खोलने का निर्णय लिया है।
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति में हो रहे सुधार के मद्देनजर बोर्ड की कक्षाओं के साथ-साथ प्राथमिक कक्षाओं को 2 अगस्त 2021 से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है , परंतु कक्षा 6 ,7 ,9 और 11 के ऑफलाइन कक्षाएं अभी तक बन्द रखा गया है । इन कक्षाओं के लिए मोहल्ला क्लास का आदेश जारी किया गया है ।
चूंकि वर्तमान में प्रदेश के ज्यादातर जिलों से कोरोना के मामले शून्य आ रहे हैं ,इसलिए राज्य शासन द्वारा लोकल कक्षाओं को भी खोलने का निर्णय लिया गया है ,इस प्रकार अब कक्षा 6, 7 ,9 और 11 की ऑफलाइन कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें - इस जिले में हड़ताल व तीज के कारण बेसलाइन आकलन की तिथि में किया गया आंशिक संशोधन
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर द्वारा इस संबंध में दिनांक 01.09.2021 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार आदेश जारी कर दिया गया है।
हालांकि शासन द्वारा कक्षा छठवीं, सातवीं, नौवीं और 11वीं की ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल के पालक समिति पर छोड़ दिया गया है। वहीं शहरी क्षेत्रों में उक्त कक्षाओं के लिए शाला खोलने हेतु वार्ड पार्षद और स्कूल के पालक संघ की अनुशंसा प्राप्त करना आवश्यक होगा ।
इस तिथि से खुलेंगे कक्षा 6 ,7 ,9 और 11 की कक्षाएं-
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार जारी पत्र के अनुसार प्रदेश के सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6, 7 ,9 और 11 की ऑफलाइन कक्षाएं 2 सितंबर 2021 से प्रारंभ होगी।
इसे भी पढ़ें- शिक्षकों को इस तिथि तक कराना ही होगा वैक्सीनेशन
शाला खोलने का निर्णय ग्रामपंचायत, पालक समिति तथा वार्ड पार्षदों पर-
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी और शासकीय विद्यालयों में 6,7,9 एवं 12 की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त करना होगा वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद स्कूल के पालक समिति के अनुसार प्राप्त करना होगा। अनुशंसा प्राप्त होने के उपरांत 6 कक्षाएं 2 सितंबर 2021 से प्रारंभ होगी।
कोरोना पॉजिटिव दर 7 दिनों तक 1% से कम होने पर खुलेंगे कक्षाएं-
इस आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि यह कक्षाएं भी जिले में प्रारंभ किए जाएंगे जिनमें कोरोनावायरस की दर 7 दिनों तक 1% से कम है।
इसे भी पढ़ें-कर्मचारियों को रिटायरमेंट की उम्र में वृद्धि तथा पेंशन सम्बन्धी मिल सकती है, खुशखबरी
विद्यार्थियों को अल्टरनेट दिवस में बुलाना होगा-
विद्यार्थी के उपस्थिति के संबंध में इस आदेश में स्पष्ट किया है , कि विद्यार्थियों को कक्षाओं में एक दिवस के अंतर पर बुलाना होगा ।अर्थात प्रति दिवस केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी उपस्थित होंगे । वहीं यदि किसी विद्यार्थी को सर्दी खांसी बुखार यदि है तो उसे कक्षा में नहीं बैठ आना है। किसी भी विद्यार्थी को उपस्थिति के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।
ऑनलाइन कक्षाएं यथावत संचालित करने का निर्देश-
2 सितंबर से कक्षा 6, 7, 9 और 11 की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ होने जा रहे हैं परंतु ऑनलाइन कक्षाओं को यथावत संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है।
👉आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड यहाँ से करें 👇कोरोना गाइडलाइन तथा साफ सफाई का रखना होगा विशेष ध्यान-
2 सितंबर 2021 से कक्षा 6, 7 9 और 11 की कक्षा ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने की अनुमति प्रदान करने के साथ ही स्पष्ट कर दिया गया है, कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कोरोनावायरस से बचाव हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा । साथ ही सभी शिक्षण संस्थाओं में कमरों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा।
0 Comments