रायपुर - शिक्षक एलबी संवर्ग के कर्मचारियों को उनके पूर्व पद का समयमान वेतनमान जारी करने हेतु एक बार फिर से हलचल तेज हो गया है । दरअसल शिक्षक एलबी संवर्ग जो कि संविलियन से पहले पंचायत विभाग के अंतर्गत आते थे, उनको शिक्षक पंचायत संवर्ग के पद पर 7 वर्ष तथा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर समयमान वेतनमान दिए जाने का प्रावधान है। परंतु पंचायत संवर्ग पद पर रहते हुए ज्यादातर जिलों में शिक्षकों को समयमान वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया है।
कार्यालय जिला पंचायत रायपुर द्वारा दिनांक 23.8.2021को सर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी जनपद पंचायत अभनपुर ,आरंग ,धरसीवा ,तिल्दा, जिला रायपुर को पत्र जारी कर शिक्षक पंचायत संवर्ग के पात्र कर्मचारियों का समयमान प्रस्ताव भेजने का आदेश जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें - आज से खुलेंगे कक्षा 6,7,9व 11 की कक्षाएं
इन्हें मिलेगा समयमान वेतनमान का लाभ-
कार्यालय जिला पंचायत रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार रायपुर जिले के समस्त विकास खंडों में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग जो कि संविलियन से पहले शिक्षक पंचायत संवर्ग के अंतर्गत आते थे,उनको उनके पूर्व पद का नियुक्ति तिथि से (एक ही पद पर ) 7 वर्ष तथा 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर समयमान वेतनमान प्रदान किया जाना है।
कार्यालय जिला पंचायत रायपुर द्वारा जारी आदेश में ये कहा गया है-
जिला पंचायत रायपुर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आज दिनांक तक समयमान वेतन से वंचित समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारी जिनका शिक्षा विभाग में संविलियन होने से पूर्व एक ही पद पर 7 वर्ष अथवा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं, तथा जो पात्रता रखते हैं, साथ ही जिनका प्रस्ताव आज दिनांक तक नहीं भेजा गया हो या जिनका आदेश जारी न किया गया हो, ऐसे सभी पात्र कर्मचारियों का प्रस्ताव तैयार कर इस कार्यालय को अति शीघ्र भेजें। जिससे उन्हें समयमान का लाभ दिया जा सके।
इसे भी पढ़ें- निम्न पद से उच्च पद मामले में माननीय न्यायालय का एरियर्स भुगतान का निर्णय
समयमान हेतु प्रस्ताव भेजते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान-
इस आदेश के अनुसार समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,जिला -रायपुर को प्रस्ताव भेजते समय जिन कर्मचारियों के लिए विभाग विभागीय जांच /अनुशासनात्मक कार्यवाही/ आपराधिक या न्यायालयीन प्रकरण लंबित है ,तो ऐसे कर्मचारियों के कॉलम में स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा। साथ ही गोपनीय चरित्रावली के अनुसार श्रेणी अंकित कर सूची को प्रमाणित करना होगा।
इस जिले में पहले ही जारी हो चुका है , समयमान का प्रस्ताव भेजने का आदेश-
रायपुर जिले में समयमान का प्रस्ताव भेजने का आदेश जारी होने से पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोंडागांव द्वारा दिनांक 07.08. 2021 को जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त प्राचार्यों को समयमान वेतनमान का प्रस्ताव भेजने का आदेश जारी किया जा चुका है।
👉आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇
समयमान का लाभ अब तक किसी जिले में नहीं-
अब तक प्रदेश के रायपुर और कोंडागांव दो ही जिले ऐसे हैं जहाँ शिक्षक एलबी संवर्ग को उनके पूर्व पद का समयमान का लाभ देने हेतु प्रस्ताव भेजने का आदेश जारी हुआ है। अन्य जिलों से इस संबंध में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
वहीं समयमान वेतन के लाभ की बात करें, तो अभी तक प्रदेश के किसी भी जिले में शिक्षक एलबी संवर्ग को उनके पूर्व पद का समयमान वेतनमान जारी नहीं हो सका है।
0 Comments