शिक्षकों के लंबित वेतन,एरियर्स/ अंतर राशि की भुगतान हेतु जानकारी उपब्ध कराने जारी हुआ आदेश

शिक्षकों को मिलेगा लंबित वेतन ,एरियर्स/अंतर राशि। इस संबंध में  संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ अटल नगर रायपुर द्वारा समस्त संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय नगरी प्रशासन एवं विकास को पत्र जारी कर शिक्षकों के लंबित वेतन एरियर्स/ अंतर राशि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश जारी हुआ है।

शिक्षक संवर्ग (नगरी निकाय) को मिलेगा लंबित वेतन एरियर्स से अंतर राशि-

संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा शिक्षाको के लंबित वेतन एरियर्स/ अंतर राशि भुगतान के संबंध में जानकारी चाही गई है , इसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है ,कि नगरी निकाय के शिक्षकों को शीघ्र ही लंबित वेतन एरियर्स/ अंतर राशि की भुगतान की जा सकती है।

👉आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें  👇

संचालनालय द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया है-

संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा समस्त संयुक्त संचालक क्षेत्र कार्यालय नगरी प्रशासन एवं विकास को जारी आदेश में कहा गया है ,कि आपके अधिनस्थ नगरी निकायों  से शिक्षक संवर्ग के लंबित वेतन, एरियर्स/ अंतर राशि की पूर्ण जानकारी निर्धारित संलग्न प्रपत्र में संकलित कर हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में सात दिवस के भीतर  संचालनालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि भुगतान संबंधी आवश्यक कार्रवाई हेतु प्राप्त जानकारी से लोक शिक्षण  संचालनालय को उपलब्ध कराया जा सके।

Post a Comment

0 Comments