रायपुर - दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों के अनुकंपा नियुक्ति को लेकर अच्छी खबर है। पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा सहायक शिक्षक पंचायत/ शिक्षक पंचायत/ व्याख्याता पंचायत संवर्ग की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु हो जाने के फल स्वरुप उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में जानकारी हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छत्तीसगढ़ को पत्र जारी किया गया है।
पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 11.09.2021 को शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र जारी किया गया है जिसमें स्पष्ट कर दिया गया है, कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवें।
क्या है, पंचायत संचालनालय का आदेश-
इस पत्र में कहा गया है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके आश्रितों के अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों के संबंध में मुख्य सचिव महोदय छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है, बैठक में शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों की लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण की जानकारी चाही गई है।
ततसंबंध मुख्य सचिव कार्यालय को तत्काल जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्धारित संलग्न प्रारूप अनुसार जानकारी तैयार कर सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में दिनांक 13 मई 2021 को समय प्रातः 10:00 बजे जानकारी के साथ संबंधित प्रभारी अधिकारी को पंचायत संचालनालय, विकास भवन, अटल नगर, नया रायपुर में उपस्थित होने निर्देशित करने का कष्ट करें।
पंचायत शिक्षकों के आश्रितों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी-
दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन आज 53 वें दिन भी जारी है। पिछले डेढ़ महीने से पंचायत शिक्षकों के आश्रितों द्वारा राजधानी रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति की मांग की जा रही है|
आंदोलन ने लिया उग्र रूप -
दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर पिछले डेढ़ माह से सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया था, अचानक 51 वे दिवस आंदोलन उग्र हो गया तथा आंदोलन कर्ता अग्नि संस्कार करने लगे तब जाकर सरकार का ध्यान इनकी मांगों पर गई।
मुख्यमंत्री ने पात्रता के संबंध में कमेटी बनाने की घोषणा की-
👉आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें 👇
आंदोलन का उग्र रूप लेने पर मुख्यमंत्री द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की पात्रता की समीक्षा के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की जिस के परिपालन में पंचायत संचालनालय द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को शिक्षक पंचायत संवर्ग की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके आश्रितों के अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में जानकारी मांगी है।
मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में 13सितम्बर को होना है बैठक-
सहायक संचालक पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ नया रायपुर अटल नगर द्वारा दिनांक 11.09. 2021 को जारी आदेश के अनुसार मुख्य सचिव महोदय छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में 13 सितंबर को शिक्षक पंचायत संवर्ग की सेवा अवधि के मृत्यु के फल स्वरुप उनके आश्रितों के अनुकंपा नियुक्ति के लम्बित प्रकरण के संबंध में बैठक आयोजित होनी है।
0 Comments