एक ही स्कूल के 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव...मचा हडकंप

shikshaklbnews- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से स्कूली बच्चों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है, इससे पूरे इलाके में हलचल मच गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही थी। बहुत से जिले ऐसे हैं, जहां पिछले एक माह के अंदर कोरोना संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।

इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है ,जानकारी के मुताबिक एक ही कक्षा के 36 स्कूली छात्राओं का कोरोना जांच हेतु सेम्पल लिया गया था, जिसमें से 7 छात्राओं का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है तथा स्कूल 26 सितम्बर तक के लिए बंद कर दिया है |

मामला बेमेतरा जिले का है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले साजा कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रेंडम जांच के अंतर्गत साजा स्कूल के 12वीं क्लास की 36 छात्राओं का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 7 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पूरे इलाके को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित-

छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है ,जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा  छात्राओं के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है,  कलेक्टर महोदय के अनुसार बाकी छात्राओं का भी सैंपल लिया जा रहा है।

जिले में पिछले 1 महीने में कोरोना संक्रमण का पहला मामला-

बेमेतरा जिला उन जिलों की लिस्ट में शामिल हो गया था ,जहां पिछले 1 महीने में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार स्कूली छात्र-छात्राओं का सैंपल लिया जा रहा था।  इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने साजा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं क्लास में पढ़ने वाली 36 छात्राओं का सैंपल लिया था ,जिसमे से 7 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला प्रशासन अलर्ट-

 एक ही स्कूल के 7 छात्राओं का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है और कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा पूरे इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, साथ ही बाकी छात्राओं का भी सैंपलिंग ली जा रही है।

महासमुंद जिले में 5 स्कूली बच्चों का रिपोर्ट पॉजिटिव-

प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के बकमा हाई स्कूल में 5 बच्चों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है ,वहीँ तीन बच्चों में बीमारी का लक्षण दिखे हैं | स्कूल को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है |

join our whatsapp groups:-



Post a Comment

0 Comments