रायपुर- राज्य के कर्मचारियों का के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के डीए में 5% की वृद्धि का ऐलान किया है। इस प्रकार अब राज्य के कर्मचारियों को 12% DA के स्थान पर 17% डीए मिलेगा । मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से उक्त जानकारी साझा किए हैं। इस प्रकार राज्य के लगभग 4 लाख शासकीय सेवकों एवं 1लाख 25 पेंशनर को इसका लाभ प्राप्त होगा।
जुलाई 2021से मिलेगा बढ़ा हुआ ,महंगाई भत्ता-मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार राज्य के लगभग 4 लाख शासकीय सेवकों एवं 1लाख 25 हजार पेंशनर को महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ 1 जुलाई 2021 से मिलेगा। चूँकि अभी सितम्बर 2021 चल रहा है ,इस लिए पिछले दो माह के एरियर्स मिलेगा ,परन्तु इस सम्बन्ध में परीक्षण कराकर से निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है |
इसे भी पढ़ें -निम्न पद से उच्च पद मामले में माननीय न्यायालय का एरियर्स भुगतान का निर्णय
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन से चर्चा के बाद घोषणा-
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मुख्यमंत्री निवास पर छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर डीए में बढ़ोतरी की मांग रखी। उसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा डीए में 5% की वृद्धि की घोषणा की गई। साथ ही चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाया एरियर की मांग का परीक्षण कराकर से निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों के बाकी मांगों पर सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें - इस जिले में जारी हुआ समयमान वेतन के लिए प्रस्ताव भेजने का आदेश
कहीं खुशी, कहीं निराशा-
मुख्यमंत्री के द्वारा शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 5% वृद्धि के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अधिकारी-कर्मचारी संगठनों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने महंगाई भत्ते में वृद्धि और अधिकारी-कर्मचारियों के हित में अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधानों में शिथिलता लाने के लिए मंत्री मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। वहीं अन्य राज्यों में महंगाई भत्ते में 28% की वृद्धि के आदेश के साथ ही राज्य के कर्मचारियों को भी भरोसा था, कि छत्तीसगढ़ में भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 28% किया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। महंगाई भत्ते में केवल 5% का विरोध किया गया है इससे कर्मचारियों में हताशा है।
अब भी अन्य राज्यों की तुलना में 11% पीछे-
वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है , मुख्यमंत्री के घोषणा के पश्चात महंगाई भत्ते में 5% की वृद्धि की गई है ,इस प्रकार अब राज्य के कर्मचारियों को 17% महंगाई भत्ता मिलेगा, जबकि ज्यादातर राज्यों में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 28% कर दिया गया है, इस प्रकार अभी भी महंगाई भत्ते के मामले में छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों की तुलना में 11% पीछे हैं।
इसे भी पढ़ें - एक ही जिले में दो अलग -अलग मामलों में प्रधान पाठक सहित तीन शिक्षक निलम्बित
शिक्षक दिवस पर बड़ी घोषणा की उम्मीद -
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को राज्य सरकार से बड़ी घोषणा की उम्मीद है ,खास कर सहायक शिक्षकों को वेतन विसंगति पर मुख्यमंत्री से बहुत ज्यादा उम्मीद है , क्योंकि सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन शिक्षामंत्री द्वारा दो माह पहले ही दिया जा चूका है | शिक्षक दिवस शिक्षकों के लिए विशेष दिन है ,इस लिए सहायक शिक्षकों को इस दिन बड़ी घोषणा की उम्मीद है |
0 Comments