रायपुर - छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल के 1 शिक्षकों छात्रों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर उपवास रखना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने से छात्रों की पिटाई कर दी। पंचायत और ग्रामीणों के शिकायत के बाद अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में जांच कराया गया, जिसमें शिक्षकों पर लगा आरोप सही साबित हुआ। इसके बाद जिला प्रशासन ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से है| प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले के गिलोरा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक ने छात्रों का इस बाबत पिटाई कर दिया, कि उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी का उपवास रखा था।
इसे भी पढ़ें - एक ही जिले में दो अलग -अलग मामलों में प्रधान पाठक सहित तीन शिक्षक निलम्बित
पंचायत एवं ग्रामीणों ने की थी शिकायत-
ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत किया था, जिसमें कहा था कि शिक्षक चरण मरकाम ने मंगलवार को स्कूल में कक्षा सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्राओं से मारपीट की । शिक्षक मरकाम ने छात्रों से कहा कि अगर उन्हें जन्माष्टमी उत्सव के दौरान उपवास रखा है और अनुष्ठान किया है ,तो हाथ उठाएं । जिन छात्रों ने कहा कि उन्होंने उपवास रखा है ,उन्हें खड़ा कर पिटाई की गई।
जिला प्रशासन ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर किया शिक्षक को निलंबित-
पंचायत एवं ग्रामीणों के शिकायत पर प्रशासन द्वारा इसकी जांच कराई गई, जिसमें शिक्षक द्वारा छात्राओं से मारपीट की घटना नहीं पाया गया। जिला प्रशासन को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें - इस जिले में जारी हुआ समयमान वेतन के लिए प्रस्ताव भेजने का आदेश
शिक्षक पर लगा धार्मिक भावनाओं को आहत करने और समाज में नफरत फैलाने का आरोप-
निलंबन आदेश में कहा गया है कि शिक्षक द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत और समाज में नफरत फैलाने का प्रयास किया गया। यह एक गंभीर कदाचार के रूप में गिना जाता है। आपका आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनियम 1965 के खिलाफ है।
इसे भी पढ़ें -निम्न पद से उच्च पद मामले में माननीय न्यायालय का एरियर्स भुगतान का निर्णय
शिक्षक पर मामला दर्ज नहीं-
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक उन्हें लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है, हालांकि जिला प्रशासन की ओर से रिपोर्ट प्राप्त हुई है, फिलहाल रिपोर्ट का विश्लेषण किया जा रहा है ,उसके पश्चात उचित कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments