रायपुर - कोरोना काल में दिव्यांग और उम्र दराज शिक्षकों की ड्यूटी लगाये जाने से चर्चा में आए विकास खंड शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है ,कि शैक्षणिक व्यवस्था के अंतर्गत आगामी आदेश पर्यंत कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है, वेतन व्यवस्था तथा संवितरण का अधिकार पूर्ववत मूल संस्था में ही होगी।
मामला कोरबा जिले का है, जहां विकास खंड शिक्षा अधिकारी लोकपाल सिंह जोगी विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा का तबादला विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली के रूप में किया गया है ,वहीं पाली विकास खंड में कार्यरत विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश लाल को पोड़ीउपरोड़ा ,जिला कोरबा का b.e.o. बनाया गया है।
इस घटना के बाद चर्चा में आए थे BEO-
कोरोना काल में दिव्यांग और उम्रदराज शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के बाद चर्चा में आए थे BEO, जिसमें दिव्यांग शिक्षक सधवा राम बंजारे कोविड-19 सर्वे करते हुए कोरोना के चपेट में आ गए थे और उनकी मृत्यु हो गई थी ।
टीचर एसोसिएशन ने विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद से किया था , शिकायत-
उम्र दराज और दिव्यांग शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी लगाने और वेतन देय पत्रक जमा नहीं होने पर अकारण ही चुनिंदा शिक्षकों का वेतन रोकने के संबंध में छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ब्लॉक इकाई पोड़ी उपरोड़ा द्वारा BEO का अन्यत्र ट्रांसफर करने की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया था और इस संबंध में शिकायत विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत और स्थानीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत से किया था।
👉आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें👇
दिनेश लाल बनाए गए पोड़ी उपरोड़ा BEO-
जिला शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी लोकपाल सिंह जोगी बीईओ पोड़ी उपरोड़ा का स्थानांतरण आगामी आदेश पर्यंत तक विकासखंड पाली में कर दिया है , वही दिनेश लाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली, जिला कोरबा को विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा का बीईओ बनाया गया है।
0 Comments