शिक्षक और शिक्षक संगठन हो तो ऐसा, पूरे प्रदेश में ऐसी पहल की आवश्यकता

shikshaklbnews - जी हां! शिक्षक और शिक्षक संगठन है हो तो ऐसा, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जो पहल इस जिले के शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है, ऐसे ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी पहल करने की आवश्यकता है, पहले 27 लाख का एंबुलेंस दान किए, अब अपने दिवंगत शिक्षक साथी के परिवार को ₹100000 सहयोग प्रदान किए हैं।

ऐसा अनोखा पहल करने वाला करने वाला पहला जिला बना है सूरजपुर।यहां भी अन्य जिलों और विकासखंड की तरह है, कई शिक्षक संगठन कार्य कर रहे हैं, परंतु जब आपसी हित की या जिला स्तर पर कोई भलाई का काम करना होता है , सभी शिक्षक संघ एक हो जाते हैं।

इसे भी पढ़े -पुनः आयोजित होगा बेसलाइन आकलन आदेश जारी हुआ 

कर चुके हैं एंबुलेंस दान-

सूरजपुर जिला पूरे प्रदेश में ऐसा करने वाला पहला जिला था जिन्होंने कोरोना काल में जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में 27 लाख 61 हजार रुपए का एंबुलेंस दान किए हैं। यह छत्तीसगढ़ में किसी शासकीय संगठन द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा दान है |

जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों ने स्वेच्छा 500-500 रूपये का सहयोग राशि दान किये थे | इस प्रकार कुल 27 लाख 61 हजार रूपये दान हेतु एकत्रित हुआ था | उक्त राशि से एक एम्बुलेंस क्रय किया गया था ,जिसे दिनांक 29/07/2021 को सर्व संगठन प्रमुखों पदाधिकारियो तथा जिला प्रशासन की उपस्थिति में शाम 4:00बजे स्वास्थ्य विभाग को सौंपे जाने की बात कही गई थी ,जिसे स्वास्थ्य विभाग को सौप दिया गया है ।

इसे भी पढ़े -कोरोना से मरने वालों के परिवार को मिलेगा 50 हजार की अनुग्रह राशि 

अपने मृतक साथी के परिवार को ₹100000 सहयोग राशि-

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम नगर विकासखंड के घोघापारा प्राथमिक शाला, संकुल केंद्र कंचनपुर में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी राजाराम पोर्ते के लंबी बीमारी के बाद परलोक सिधार जाने पर उनकी पत्नी को ₹100000 संवेदना सहायता प्रदान किये है।

किया गया है संयुक्त संवेदना समिति का गठन-

सूरजपुर जिले में अन्य जिलों की तरह भी कई संगठन कार्य कर रहे हैं, परंतु यहां अन्य जिलों की तरह शिक्षक संगठनों में बिखराव की स्थिति नहीं है। यहां शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के बैनर तले एकजुट होकर अपने दिवंगत शिक्षक साथियों को मानवीय संवेदना व्यक्त करने के लिए संघ के जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में संयुक्त संवेदना समिति का गठन कर पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम किया है। जिसके तहत मृतक शिक्षकों के परिवार को संवेदना राशि प्रदान किया जाता है |

इसे भी पढ़े-प्रदेश के दो जिलों में 12 स्कूली छात्र -छात्राएं कोरोना पॉजिटिव स्कूल किया गया बंद 

पूरे प्रदेश में ऐसी पहल की आवश्यकता-

सूरजपुर जिले के शिक्षकों द्वारा अपने शिक्षकीय कार्यों के साथ-साथ समाज हित में जो कार्य कर रहे हैं वह पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय हैं। प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के पहल की आवश्यकता है।

join our whatsapp groups:-



Post a Comment

0 Comments