सहायक शिक्षक फेडरेशन दावा सहायक शिक्षकों को 11 से 18 हजार तक होगा लाभ

रायपुर - सहायक शिक्षक फेडरेशन ने दो दौर के बैठक के बाद दावा किया है ,सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति शीघ्र ही दूर होगी |वेतन विसंगति दूर होने से सहायक शिक्षकों को 11000 से 18000 तक लाभ होने की संभावना है। इस सम्बन्ध में बकायदा सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा व्हाट्सएप sms के माध्यम से सहायक शिक्षकों को अवगत कराया गया है |

दरअसल विगत 05सितम्बर2021 शिक्षक दिवस के दिन सहायक शिक्षक फेडरेशन का सहायक शिक्षकों के मुख्य मांग वेतन विसंगति को लेकर बुढ़ा तालाब रायपुर में आन्दोलन आन्दोलन प्रस्तावित था । आन्दोलन के ठीक एक दिन पहले  प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में माननीय- मुख्यमंत्री  /शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम जी से फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल का चर्चा हुआ ,जिसके बाद आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया |

फेडरेशन के इस निर्णय से नाराज हजारों की संख्या में रायपुर पहुँच गये और बिना अगुवाई के ही एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को अंजाम दिए | इसके बाद फेडरेशन में काफी उथल -पुथल हुआ ,जोकि कमेटी गठित होने के बाद शांत हुआ |

इसे भी पढ़ें - संकुल समन्वयकों का त्यागपत्र beo और संकुल प्राचार्य स्वीकार नही कर सकते

तीन सदस्यीय अंतर विभागीय कमेटी का गठन-

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर द्वारा दिनांक 16 सितंबर 2021 को जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार तीन सदस्यीय अंतर विभागीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी 3 महीने में अपना रिपोर्ट प्रशासकीय विभाग को सौपेगी।

3 सदस्यीय समिति में कौन कौन -

सामान्य प्रशासन छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 3 सदस्य समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग अध्यक्ष होंगे तथा सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग 3 व संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग को सदस्य बनाया गया है। समिति 3 महीने के पश्चात सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के मुद्दे पर रिपोर्ट प्रशासकीय विभाग को रिपोर्ट सौपेगी |

फेडरेशन का दो दौर का बैठक सम्पन्न -

फेडरेशन के अनुसार कमेटी का पहला बैठक 12-10-2021को ,छ.ग.वृत्त सचिव रीना कंगाले ,संचालक-आलोक शुक्ला जी,उप संचालक - काबरा से साथ वार्ता हुई ! जिसमें ड्राफ्ट कमेटी-फाईल, मांगों के सम्बन्ध में रखा गया।और सहायक शिक्षकों के सभी मांगों पर गहन अध्यन की गई। जिससे सार्थक परिणाम की उम्मीद जगी। पर पूरी सहमति नहीं बनीं।।।

इसके पश्चात तुरन्त, पुन: डेलीगेशन/ कमेटी की दूसरी बैठक दिनांक 18-10-2021 को शासन स्तर पर ,उप संचालक ,डीपीआई-काबरा जी/वित्त विभाग से कौशल जी के ,नेतृत्व में,लम्बी वार्ता चली सहायक शिक्षकों की मांगों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए।वेतन विसंगति के साथ ,सभी प्रमुख मांगों में, चर्चा-परिचर्चा हुई। 

इसे भी पढ़ें- सम्भागीय संयुक्त संचालक ने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु जारी किया विस्तृत दिशा-निर्देश 

सहायक शिक्षक संवर्ग के वेतनमान में संभावित 11-18 हजार तक बेनिफीट की संम्भावना- फेडरेशन -

फेडरेशन द्वारा सहायक शिक्षकों के लिए जारी sms में कहा गया है, कि एक मांग क्रमोन्नति पर  सहमति बनी है! वार्ता के बाद फायनल रिपोर्ट सौंपा गया है।जिसमें पूर्व सेवा काल से गणना करते हुए, अधिक से अधिक लाभ पहुचाने हेतु -क्रमोन्नति वेतन मान का प्रस्ताव सौंपा गया है। जिसमें सहमति बनी है। सहायक शिक्षक संवर्ग के वेतन मान में संभावित 11-18हजार तक बेनिफीट की संम्भावना है, ऐसा विश्वास सूत्र/कमेटी से जानकारी मिली है,।

सहायक शिक्षक फेडरेशन की जीत, कुछ हद तक ,पर पूरी नहीं कह सकते। वेतन विसंगति अभी भी बरकरार ,संघर्ष अभी भी जारी। सहायक शिक्षक फेडरेशन /, मनीष मिश्रा जी के नेतृत्व में, शिक्षकों की हित में,दृढ़ संकल्प के साथ आगे भी खड़ा रहेगा। छत्तीसगढ़ सरकार, एक बड़ा वर्ग संगठन सहायक शिक्षकों को साधते हुए। क्रमोन्नति मांग पूरी हेतु एक बड़ा निर्णय सरकार लेने जारी रही है। जिसकी लाभ शिक्षक (एल.बी) /व्याख्याता (एल.बी) संवर्ग को भी मिलेगा।

आरोप -प्रत्यारोप का दौर शुरू -

इसी के साथ आरोप -प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है , सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहा है कि सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर होने का भनक अन्य संगठनों को लग चूका है ,जिससे अन्य संगठनच भी श्रेय लेने के होड़ में शामिल हो गये है |    

join our whatsapp groups -


शिक्षक एलबी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉइन जरूर करें👈       

Post a Comment

0 Comments