रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को छुट्टी को लेकर चल रहे चर्चाओं के बीच राज्य सरकार ने राज्योत्सव के अवसर पर छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेश अनुसार समस्त विभागों को आदेश प्रसारित कर दिया है।
दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर दिनांक 1 नवंबर 2021 दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों/ संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
पिछले साल नहीं मनाया गया था राज्योत्सव-
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले साल छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मानये जाने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। चूंकि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रही है इसलिए राज्य सरकार द्वारा राज्य उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।
👉 राज्य शासन द्वारा अवकाश संबंधित जारी आदेश का पीडीएफ डाउनलोड करें👇
इस बार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा राज्योत्सव-
राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का आज समापन हो जाएगा इसके पश्चात राज्योत्सव की तैयारी की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को राज्य उत्सव में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार पारंपरिक सुआ नृत्य ,पंथी नित्य, कर्मा नृत्य , राउत नाचा समेत अन्य नृत्य शैली में प्रस्तुति देंगे।
0 Comments