रायपुर- व्याख्याता पंचायत/ नगरीय निकाय से व्याख्याता एल बी के पद पर संविलियन किए गए कर्मचारियों का नियमितीकरण लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने रोक दिया है तथा एक सप्ताह के भीतर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
दरअसल रायपुर /सूरजपुर/ बिलासपुर/ रायगढ़/ दुर्ग एवं मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा व्याख्याता एल बी के पद पर संविलियन किए ऐसे परिविक्षाधीन व्याख्याता पंचायत /नगरी निकाय जिनका नियमितीकरण नहीं हुआ है, उनके नियमितीकरण का प्रस्ताव लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ को भेजा गया था, परंतु नियमितीकरण के संबंध में आधी अधूरी प्रस्ताव प्रेषित करने के कारण लोक शिक्षण संचालनालय ने नियमितीकरण हेतु पूरी जानकारी उपलब्ध कराने तक नियमितीकरण की प्रक्रिया को रोक दिया है।
नियमितीकरण के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने यह कहा है-
दिनांक 11.10.2021 21 को जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर/ सूरजपुर /बिलासपुर /रायगढ़/ दुर्ग एवं मुंगेली को जारी निर्देश में लोक शिक्षण संचालनालय ने कहा है, कि जिन कर्मचारियों का नियमितीकरण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है, उनकी प्रथम नियुक्ति का पद, व्यावसायिक योग्यता, विभागीय जांच, कार्यालय प्रकरण ,लंबित अवकाश प्रकरण की जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा परिवीक्षा अवधि में नियुक्त कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए गोपनीय प्रतिवेदन उनके नियुक्ति दिनांक से ना होकर उसके बाद के वर्षों का भेजा गया है।
👉लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश यहाँ से डाउनलोड करें 👇
पुनः नियमितीकरण प्रस्ताव भेजने का निर्देश-
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने उक्त जिला शिक्षा अधिकारियों को परिविक्षाधीन व्याख्याता एलबी के नियमितीकरण का प्रस्ताव पत्र तथा नियुक्ति दिनांक से 2 वर्ष का गोपनीय प्रतिवेदन आदेश में दिए गए गोस्वारा के अनुसार 1 सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है।
शिक्षक एलबी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉइन जरूर करें👈
0 Comments