रायपुर 04.10.2021 - बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है, वहीं 10 छात्र झुलस गए हैं। घायल बच्चों को एंबुलेंस की मदद से सिम्स रेफर किया गया है ,जहां घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत मचखंडा स्थित याकूब खान माध्यमिक स्कूल का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे रोज की तरह मचखंडा स्थित याकूब खान माध्यमिक शाला स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। दोपहर 1:30 बजे भोजन अवकाश होने पर सभी बच्चे बाहर बैठे थे ,अभी अचानक बारिश शुरू होने पर सभी बच्चे हाल की तरफ भागे। बच्चे खिड़की के पास बैठे ही थे, उसी दौरान बिजली कड़की और खिड़की से अंदर घुस गई, जिससे 11 बच्चे झुलस गए।
एक बच्चे की मौके पर मौत 10 बच्चे झुलसे-
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 11 बच्चों पर आकाशीय बिजली गिरी है ,उनमें से कक्षा 6 वीं के एक छात्र शिवम की मौके पर ही मौत हो गई ,बाकी 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सिम्स अस्पताल ले जाया गया ,जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
गांव में पसरा मातम-
बच्चों पर आकाशी बिजली गिरने की सूचना परिजनों को दी गई । शिवम के पिता तक यह खबर पहुंची तो वे सुनते ही रोने लगे ,इस खबर से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया ,वहीं बाकी बच्चों सहित शिक्षक काफी सदमें में है | उक्त घटना के बाद दूसरे बच्चों को घर भेज दिया गया।
0 Comments