इस संभाग में शिक्षकों/कर्मचारियों के समस्याओं का निराकरण हेतु शिविर आयोजित करने निर्देश जारी हुआ..........अपना आवेदन /शिकायत ऐसे अपलोड करें

shikshaklbnews- शिक्षकों/ कर्मचारियों के समयमान वेतनमान, पदोन्नति, सेवा पुस्तिका, पेंशन, वरिष्ठता ,भविष्य निधि, वेतनमान, अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति, उच्च शिक्षा/ प्रतियोगी परीक्षा तथा अन्य समस्याओं के समाधान के संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग द्वारा शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देश जारी किया गया है।

इससे पहले शिक्षकों/ कर्मचारियों को अपनी समस्या के संबंध में कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना आवेदन/शिकायत दर्ज करना होगा। कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु जिला/ विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें सक्षम अधिकारी शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर समस्या का निराकरण करेंगे।

कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा दिनांक 26.10.2021 को संभाग के अंतर्गत आने वाले सर्व जिला शिक्षा अधिकारी, सर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,सर्व प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/ हाई स्कूल को पत्र जारी कर शिक्षकों/कर्मचारियों को अपनी समस्या संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के पोर्टल पर अपलोड करने निर्देशित करने को कहा गया है।

👉संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग द्वारा जारी निर्देश को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें CLICK HERE

शिक्षकों/ कर्मचारियों को लंबित आवेदन पर कार्यवाही बाबत पोर्टल पर अपलोड करना होगा शिकायत-

बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त शिक्षकों/ कर्मचारियों को समयमान वेतनमान, पदोन्नति, सेवा पुस्तिका, पेंशन, वरिष्ठता, भविष्य निधि, वेतनमान, अवकाश ,अनुकंपा नियुक्ति, उच्च शिक्षा/ प्रतियोगी परीक्षा तथा अन्य समस्याओं से जुड़ी शिकायत संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

जिला/ विकासखंड स्तर पर किया जाएगा शिविर का आयोजन -

संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के ऑफिशल पोर्टल पर प्राप्त शिकायत/आवेदन के आधार पर जिला/ विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित किया जाएगा। पोर्टल पर प्राप्त आवेदन को जिला/ विकासखंड/ प्राचार्य स्तर पर कार्यवाही/ निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को भेजा जाएगा।

संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के इस पोर्टल पर करना होगा आवेदन-

यदि किसी शिक्षा कर्मचारी को समयमान वेतनमान, पदोन्नति, सेवा पुस्तिका, पेंशन, वरिष्ठता, भविष्य निधि, वेतनमान, अवकाश ,अनुकंपा नियुक्ति ,उच्च शिक्षा/ प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी कोई शिकायत है, तो वह अपना आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के पोर्टल www.jdeducationbsp.webs.com अपलोड कर सकते हैं।

शिक्षक कर्मचारी अपना आवेदन/ शिकायत ऐसे अपलोड करें-

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल/ लैपटॉप के क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है तथा उसके सर्चबार में www.jdeducationbsp.webs.com टाइप कर सर्च करना है । संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर का ऑफिशियल पोर्टल शो होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है। (उक्त वेबसाइट का लिंक नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है ,आप चाहें तो उक्त लिंक के माध्यम से अपना आवेदन अपलोड कर सकते हैं |)

क्लिक करते ही वेबसाइट का home पेज open हो जाएगा। होम पेज के बाई और दिए गए विकल्पों में से DEPARTMENT COMPLAIN BOX पर क्लिक करना है। अब स्क्रीन पर शिकायत बॉक्स कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर लिखा हुआ पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको तीन तरह का ऑप्शन दिखाई देगा-

⚈ विभागीय शिकायत के आवेदन एवं अभिलेख अपलोड करने हेतु क्लिक करें

⚈ शिकायत के आवेदन देखने हेतु क्लिक करें (कार्यालयीन उपयोग हेतु)

⚈ अपलोड किए गए आवेदन एवं अभिलेख प्राप्त करें (कार्यालयीन उपयोग हेतु)

आपको उक्त विकल्पों में से विभागीय शिकायत के आवेदन एवं अभिलेख अपलोड करने हेतु क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

👉अपना आवेदन शिकायत दर्ज /अपलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें CLICK HERE

अब शिकायत से संबंधित आवेदन एवं अभिलेख अपलोड करने के लिए पेज ओपन हो जाएगा ।इस पेज में आपको अपना ईमेल आईडी ,कर्मचारी का नाम, कर्मचारी कोड ,कार्यरत संस्था, कर्मचारी आहरण संवितरण अधिकारी, जिले का नाम, विकासखंड का नाम, शिकायत का विषय, शिकायत का विषय अन्य होने पर उसका उल्लेख, आवेदन करने का दिनांक,  शिकायत से संबंधित अभिलेख अपलोड करें आदि को भरना /चयन करना है। इसके बाद अंत में SUBMIT पर क्लिक कर देना है।

Post a Comment

0 Comments