SHIKSHAKLBNEWS- स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु शासन के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान विभिन्न स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षक सहित कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए ,जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के औचक निरिक्षण से हडकम्प मच गया है |
दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी-सरगुजा, डॉ संजय गुहा द्वारा शनिवार को बतौली विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक तथा कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के अनुपस्थिति से नाराज जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्राचार्य एवं प्रधान पाठकों निर्देश जारी कर कहा है, कि विद्यालय के संपूर्ण व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
READ MORE........राज्योत्सव पर स्थानीय अवकाश की घोषणा........आदेश पीडीऍफ़ डाउनलोड करें
34 शिक्षक एवं कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित-
जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा के निरीक्षण के दौरान 34 शिक्षक एवं कर्मचारी शाला में अनुपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित कर्मचारियों में शिक्षक,कलर्क,भृत्य, चौकीदार शामिल है। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
अनुपस्थित दिवस का अवैतनिक करने के निर्देश-
इतनी बड़ी संख्या में स्कूलों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति से नाराज जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथी उक्त कर्मचारियों के अनुपस्थित दिवस का अवैतनिक करने का भी निर्देश दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी के इस दौरे के बाद हडकम्प मच गया है |
READ MORE........मार्च में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की तैयारी ,अगले महीने जारी हो सकती है शेड्यूल
बरतने वाले कर्मचारियों को दूरस्थ विद्यालयों में किया जाएगा पदस्थ-
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि समस्त प्राचार्य एवं प्रधान पाठक विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।अब प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा तथा स्कूलों में अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों /कर्मचारियों को दूरस्थ विद्यालयों में पदस्थ करने की कार्यवाही की जाएगी।
READ MORE........फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों के बर्खास्तगी के बाद अब FIR तथा वसूली की कार्यवाही
DEO के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षक तथा कर्मचारी-
शासकीय हाई स्कूल बिलासपुर के निरीक्षण में प्राचार्य के अतिरिक्त समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों में सुशीला कुजुर ,दयावती केरकेट्टा, पुष्पिका टोप्पो, सुरजा भगत, सुनीता पैकरा, अंजली गुप्ता ,जीवन किशोर तिर्की, लोचन कुमार साहू एवं सहायक ग्रेड 3 राकेश कुमार पैकरा, भृत्य बोको राम ,लव कुमार लकड़ा, गजेंद्र कुमार पैकरा ,चौकीदार अमर शामिल है।
शासकीय प्राथमिक शाला बिलासपुर के प्रधान पाठक तिलकराम, सहायक शिक्षक सुमित कुमार गुप्ता व आकाश गुप्ता ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में प्रभारी प्रधान पाठक नरेश कुमार गुप्ता, उच्च श्रेणी शिक्षक बैजनाथ बड़ा तथा सहायक शिक्षक फिटकू राम, पूर्व माध्यमिक शाला घोघरा के कुछ वर्ग श्रेणी शिक्षक प्रभा कुजूर तथा नूतन निराली प्राथमिक शाला घोघरा के प्रधान पाठक एम. बड़ा तथा सहायक शिक्षक सभापति बाई अनुपस्थित मिले , जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया
जिला शिक्षा अधिकारी ने पूर्व माध्यमिक शाला कुड़मेल, शासकीय प्राथमिक शाला बांसाझाल, पूर्व माध्यमिक शाला बांसाझाल शासकीय हाई स्कूल बांसाझाल का भी निरीक्षण किया जहां विद्यालय में अध्यापन व्यवस्था तथा अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शिक्षक एलबी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉइन जरूर करें👈
0 Comments