संकुल शैक्षिक समन्वयकों को एक और झटका पद से इस्तीफा आसान नही

shikshaklbnes- शाला संकुल व्यवस्था के अंतर्गत नियुक्त संकुल शैक्षिक समन्वयक जो कार्यों की अधिकता या व्यक्तिगत समस्याओं के कारण त्यागपत्र देना चाहते हैं ,उनका इस्तीफा आसान नहीं है। इस संबंध में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा द्वारा जिले समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी/ संकुल प्राचार्य को निर्देश जारी करते हुए संकुल शैक्षिक समन्वयकों का त्यागपत्र उनके द्वारा स्वीकार करने को नियम के विरुद्ध माना है।

दरअसल शाला संकुल व्यवस्था के तहत नियुक्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों द्वारा विभिन्न कारणों से शैक्षिक समन्वयक के कार्यों का संपादन करने में असमर्थता जाहिर करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी/ संकुल प्राचार्य को त्यागपत्र दिया जा रहा है, जिससे विकास खंड शिक्षा अधिकारी / संकुल प्रभारी द्वारा मान्य किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें -शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए दशहरा ,दीपावली ,शीतकालीन तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर का निर्देश -

बिलासपुर जिले के अंतर्गत सर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी/ संकुल प्राचार्य को निर्देश जारी करते हुए कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर ने कहा है, कि संकुल शैक्षिक समन्वयक का त्यागपत्र विकास खंड शिक्षा अधिकारी/ संकुल प्रभारी द्वारा मान्य नही किया जा सकता ,यदि ऐसा किया जा रहा है ,यह नियम के विरुद्ध है।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी/संकुल प्राचार्य संकुल समन्वयक का त्यागपत्र नहीं कर सकते मान्य-

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा संकुल के कार्यों का निष्पादन हेतु सहायक शिक्षक/ उच्च वर्ग शिक्षक/ प्रधान पाठक को नामांकित किया गया है। परंतु शाला संकुल व्यवस्था के अंतर्गत नियुक्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों द्वारा लगातार त्यागपत्र दिया जा रहा है, जिसे विकास खंड शिक्षा अधिकारी संकुल प्रभारी द्वारा मान्य किया जा रहा है, जो कि नियम के विरुद्ध है।

इसे भी पढ़ें - माह अक्टूबर में स्कूलों का निरिक्षण हेतु 15 बिंदु तय किया गया ,इसके आधार पर होगी मोनिटरिंग

यह है संकुल समन्वयक के त्यागपत्र का विधिवत तरीका-

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार संकुल शैक्षिक समन्वयकों का त्यागपत्र विकास खंड शिक्षा अधिकारी/ संकुल प्राचार्य मान्य नहीं कर सकते।  संकुल शैक्षिक समन्वयक से प्राप्त त्यागपत्र को कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा को प्रेषित करना होगा। इसके बाद जिला मिशन संचालक द्वारा त्यागपत्र को मान्य/अमान्य करते हुए आदेश जारी किया जाएगा। तब तक संकुल समन्वयक को संकुल समन्वयक के दायित्वों का निर्वहन पूर्ववत करना होगा।

इसे भी पढ़ें -व्याख्याता एलबी को बनाया गया विकास खंड शिक्षा अधिकारी 

संकुल समन्वयक को तीन कालखंड पढ़ाने का है आदेश-

शाला संकुल व्यवस्था के तहत नियुक्त संकुल समन्वयकों को अपनी मूल शाला में प्रतिदिन तीन कालखंड अध्यापन का आदेश है,चूंकि संकुल समन्वयकों का काम इतना अधिक है, कि वे इसके लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं। विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों का भी कार्य संकुल समन्वयकों दिया जा रहा है | हालाँकि राज्य कार्यालय द्वारा संकुल समन्वयकों को गैर शिक्षकीय कार्य से दूर रखने का आदेश जारी किया गया है |

संकुल समन्वयक के कार्यों को लेकर ,यह है लेटेस्ट निर्देश -

प्रबन्धक संचालक ,समग्र शिक्षा ने कहा है, कि सभी जिले इस बात को अपने संज्ञान में लें, कि अब संकुल समन्वयक पूर्व की भाँति केवल शालाओं में जाकर अकादमिक समर्थन के लिए नहीं है वरन् उन्हें अपने स्कूल को अपने संकुल में सबसे बेहतर करते हुए अन्य शालाओं के लिए आदर्श शाला के रूप में प्रस्तुत करने की भी जिम्मेदारी है ।


भविष्य में किसी भी गैर - शिक्षकीय कार्य एवं जानकारियों के लिए पूर्व की भाँति संकुल समन्वयकों को अनावश्यक संलग्न न किया जाए । वर्तमान में जिले में बच्चों की उपलब्धि में सुधार हेतु फोकस कर पचास दिनों की कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए । इसी प्रकार शिक्षकों को भी पूरे समय कक्षा अध्यापन में ही फोकस करने दिया जाए । उन्हें विभिन्न गैर - शिक्षकीय कार्य , शाला समय में प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यों से दूर रखें यानी पहले cac (संकुल समन्वयक) अपने स्कूल को आदर्श (सुधार) बनायेंगे , फिर दूसरे स्कूलों का आकादमिक समर्थन करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments