व्याख्याता एलबी बनाये गये विकास खंड शिक्षा अधिकारी

shikshaklbnews- शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए बड़ी खबर है, क्योंकि एलबी संवर्ग के व्याख्याता को विकास खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इस प्रकार शासन स्तर से नये विकास खंड शिक्षा अधिकारी की पदस्थापना होते तक व्याख्याता एलबी BEO के रूप में कार्य करेंगे |

दरअसल विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौंडी ,जिला बालोद ने शारीरिक अस्वस्थता के कारण विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर शासकीय दायित्वों के निर्वहन करने में असमर्थता जाहिर करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बालोद को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के प्रभार से मुक्त करने का निवेदन किया था। जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह निर्णय लिया गया है |

read more.....दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने को लेकर हलचल तेज

विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने किया था ,प्रभार मुक्त करने का निवेदन-

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्री रेवाराम ठाकुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में डौंडी, जिला बालोद में पदस्थ है, बताया जाता है कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी पिछले कुछ दिनों से शारीरिक अस्वस्थता से जूझ रहे हैं । जिसके कारण उन्होंने विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौंडी के प्रभार से मुक्त करने का निवेदन जिला शिक्षा अधिकारी से किया था। जिसे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वीकार करते हुए रेवाराम ठाकुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौंडी को प्रभार से मुक्त कर दिया है।

read more.....बच्चों के पढाई को लेकर छलका शिक्षकों का दर्द ,काम इतना कि पढ़ाने तक के लिए समय नही 

व्याख्याता एलबी को बनाया गया, विकास खंड शिक्षा अधिकारी-

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा दिनांक 12.10.2021 को जारी आदेश के अनुसार प्रशासनिक दृष्टिकोण से शासन स्तर से विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौंडी, जिला बालोद की पदस्थापना होते तक के के मेश्राम, व्याख्याता एलबी शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय भैंसबोड़, विकासखंड डौंडी, जिला बालोद को विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौंडी जिला बालोद का प्रभार आगामी आदेश पर्यंत सौंपा गया है।

👉आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇

इससे पहले भी व्याख्याता एलबी बनाए गए हैं विकास खंड शिक्षा अधिकारी-

इससे पहले भी शासन द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी के स्थानांतरण लिस्ट जारी किया गया था जिसमें एलबी समाज के शिक्षक को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया था। 

join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments