बिलासपुर - शिक्षक पंचायत संवर्ग का भले ही स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन हो गया है, परंतु उनके पूर्व पद की समस्या ज्यों का त्यों बना ही हुआ है। शिक्षक एलबी संवर्ग के संगठनों द्वारा लगातार उनके पूर्व पद के लंबित भुगतान को लेकर लगातार मांग किया जाता रहा है ,परंतु अभी तक भुगतान नहीं किया जा सका है।
स्थिति यह है कि अकेले ही बिलासपुर जिले में शिक्षक एलबी संवर्ग के पूर्व पद का लगभग 16 करोड़ का भुगतान बकाया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि पूरे प्रदेश में क्या स्थिति होगी। दरअसल शिक्षक एलबी संवर्ग को पंचायत विभाग में कार्य के दौरान जो वित्तीय लाभ मिलना था, उसका भुगतान समय पर नहीं किया गया , जिसके कारण निम्न पद से उच्च पद, समयमान वेतनमान, पुनरीक्षित वेतनमान जैसे कई मामले का एरियर्स लंबित है।
read more.....दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने को लेकर हलचल तेज
सर्व शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष के पत्र के आधार पर जिला पंचायत बिलासपुर ने विभाग को लिखा मांग पत्र-
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा संचालक पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन पूर्व का निम्न पद से उच्च पद, समयमान वेतनमान, पुनरीक्षित वेतनमान तथा माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश आधार पर राशि की मांग की गई है।
बकाया स्वत्वों भुगतान हेतु संचालक पंचायत संचालनालय को लिखे मांग पत्र में कहा गया है, कि वर्तमान में सम्बन्धितों का राशि भुगतान नहीं होने के कारण उनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में विभाग अध्यक्ष एवं कार्यालय के विरुद्ध अवमानना का प्रकरण लगाया जा रहा है, जिससे विभाग एवं कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है।
read more.....बच्चों के पढाई को लेकर छलका शिक्षकों का दर्द ,काम इतना कि पढ़ाने तक के लिए समय नही
अकेले बिलासपुर जिले में ही होना है लगभग 16 करोड़ का भुगतान-
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आधार पर बिलासपुर जिले में निम्न पद से उच्च पद हेतु एरियर्स राशि 9 करोड़ 65 लाख 46 हजार, समयमान वेतनमान हेतु 3, 24,43,188.00, एवं अन्य एरियर्स की राशि 3,04,71000.00 कुल एरियर्स की राशि 15 करोड़ 94 लाख 60 हजार 188 का भुगतान होना है।
read more.....पंद्रह बिन्दुओं के आधार पर अक्टूबर में होगा स्कूलों का निरिक्षण
सर्व शिक्षक संघ ने जल्द भुगतान की मांग रखी-
इस मुद्दे को लेकर सर्व शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष विवेक दुबे ने जिला पंचायत के अधिकारियों से मुलाकात कर शीघ्र ही भुगतान की मांग रखी, जिसके बाद जिला पंचायत द्वारा विभाग से राशि की मांग की गई है। यदि विभाग द्वारा राशि जारी कर दी जाती है ,तो शिक्षक एलबी संवर्ग को उनके पूरे पद का निम्न पद से उच्च पद, समयमान वेतनमान, पुनरीक्षित वेतनमान के लम्बित एरियर्स का लाभ शीघ्र ही मिल सकता है।
👉मांग पत्र का पीडीऍफ़ डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 👇
सर्व शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष ने ये कहा-
सर्व शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष विवेक दुबे ने कहा कि- "केवल बिलासपुर जिले के शिक्षक साथियों के एरियर्स भुगतान के लिए लगभग 16 करोड़ की राशि की आवश्यकता है, इससे पूरे राज्य के लिए अनुमान लगाया जा सकता है। यह राशि शिक्षकों के खाते में होने के बजाय विभाग के पास पड़ी है। इसे सीधे तौर पर शिक्षकों को ब्याज का भी नुकसान हो रहा है। हमने राज्य कार्यालय और जिला कार्यालय दोनों से राशि जल्द से जल्द जारी करने की मांग रखी है और उच्च अधिकारियों द्वारा जल्द भुगतान की बात कही गई है।"
0 Comments