स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आपसी स्थानांतरण सूची

रायपुर - स्थानांतरण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक स्थानांतरण पर लगे बैन के बीच समन्वय समिति द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के 26 कर्मचारियों का आपसी स्थानांतरण को स्वीकृति दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण लिस्ट में प्रधान पाठक ,कलर्क , व्याख्याता ,व्याख्याता एलबी, शिक्षक , सहायक शिक्षक एलबी का नाम शामिल है।

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर द्वारा दिनांक 22.10.2021 को जारी आदेश में कहा गया है, कि राज्य शासन एतद् द्वारा निम्नलिखित कर्मचारियों को आपसी आधार पर स्थानांतरित किया जाता है।

READ MORE.... अनुकम्पा नियुक्ति के लिए मांगी रिश्वत DEO सहित तीन सस्पेंड  

लम्बे समय से कर्मचारी सन्गठन स्थानांतरण पर से बैन हटाने का कर रहे हैं मांग -

कोरोना महामारी के कारण पिछले मई से स्थानांतरण पर बैन लगा हुआ है। चूंकि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रही है। इसलिए राज्य शासन के कर्मचारी इस साल स्थानांतरण पर बैन हटने का इंतजार कर रहे थे। कई बार ऐसी खबरें भी आई कि कैबिनेट की बैठक में स्थानांतरण पर मुहर लग सकती है ,परंतु ऐसा नहीं हुआ।


मुख्यमंत्री मंत्री ने स्थानांतरण पर बैंन हटाए जाने के सवालों को किया था खारिज -

मुख्यमंत्री से पत्रकारों द्वारा ट्रांसफर पर बैन हटाये जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा था, कि प्रदेश में वित्तीय संकट को देखते हुए  सामान्य तबादलों पर लगे बैन नहीं हटाया जाएगा।  आवश्यक तबादलों के लिए यह व्यवस्था है, कि मुख्यमंत्री समन्वय से ही तबादला हो सकता है। इसके साथ-साथ डीपीआई के माध्यम से होने वाले प्रमोशन व उसके उससे संबंधित स्थानांतरण किए जा सकते हैं।

जून-जुलाई में जारी होता है स्थानांतरण नीति-

शासन द्वारा प्रतिवर्ष कर्मचारियों के सामान्य तबादलों के लिए जून -जुलाई में नीति जारी किया जाता है , जिसके तहत राज्य शासन के सभी विभागों के कर्मचारी तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं, परन्तु कोरोना के कारण पिछले मई से स्थानांतरण पर बैन लगा हुआ है ,वहीं नवम्बर लगने को है ,इस लिए स्थानांतरण नीति बनने की सम्भवना नही के बराबर है।


सीएम समन्वय से ही हो पायेगा तबादला -

सामान्य तबादलों पर लगे बैन के बाद भी आवश्यक तबादलों के लिए यह व्यवस्था है कि मुख्यमंत्री समन्वय से ही तबादला हो सकता  है ,इसके साथ -साथ डीपीआई के माध्यम से होने वाले प्रमोशन व उससे सम्बन्धित स्थानान्तरण किये जा सकते हैं |

Post a Comment

0 Comments