रायपुर- 22 नवंबर को आयोजित कैबिनेट की बैठक में सहायक शिक्षकों के पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलैक्सेशन का फैसला लेते हुए 5 वर्षों की सेवा अवधि के स्थान पर 3 वर्ष कर दिया गया है , जिसे अब अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू हो चूका है। डीपीआई द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग को पत्र जारी कर रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 24.11.2021 को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर/ दुर्ग /बिलासपुर /बस्तर /सरगुजा को जारी पत्र में कहा गया है , कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित होना प्रस्तावित है ,जिसके लिए प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं सहायक शिक्षक के स्वीकृत , कार्यरत, रिक्त पद तथा पदोन्नत के पूर्व रिक्त पद तथा पदोन्नत के पश्चात भरे गए पद की जानकारी उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
रिक्त पद तथा पदोन्नत के पश्चात भरे गए पद की जानकारी उपलब्ध कराने पहले भी जारी किया जा चुका है पत्र-
प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला तथा सहायक शिक्षक के स्वीकृत, कार्यरत, रिक्त पद एवं पदोन्नत के पूर्व रिक्त पद तथा पदोन्नत के पश्चात भरे गए पदों की जानकारी उपलब्ध कराने लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा पहले भी दिनांक 29.10.2021 को समस्त संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय को पत्र प्रेषित किया जा चुका है, परंतु किसी भी संभागीय कार्यालय द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
ई /टी संवर्ग का पृथक-पृथक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश-
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट कर दिया गया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ विभागीय समीक्षा बैठक प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक ,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला तथा सहायक शिक्षक के स्वीकृत कार्यरत रिक्त पद एवं पदोन्नत के पूर्व रिक्त पद तथा पदोन्नत के पश्चात भरे गए पदों की ई/ टी संवर्ग के अनुसार पृथक-पृथक सूची उपलब्ध कराना होगा।
👉आदेश का पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें👇
सहायक शिक्षकों में हलचल तेजवर्षों से पदोन्नति का राह देख रहे सहायक शिक्षकों में डीपीआई कार्यालय से आदेश जारी होते ही हलचल शुरू हो गई है। क्योंकि कई सहायक शिक्षक ऐसे हैं जो पिछले 15 -20 सालों से एक ही पद पर पदस्थ हैं। उन्हें आज तक ना तो पदोन्नति मिली है और ना ही क्रमोन्नति।
पदोन्नति सूची में नाम नहीं वाले सहायक शिक्षकों का क्या होगा-
कैबिनेट की बैठक में सहायक शिक्षकों के पदोन्नति के लिए वन टाइम रिलैक्सेशन का फैसला लिया गया है । शिक्षक संगठनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पदोन्नति में केवल 30 से 35000 सहायक शिक्षकों को ही लाभ मिलेगा। यदि पदोन्नति सूची में नाम नहीं आता उन सहायक शिक्षकों को क्या क्रमोन्नति दिया जाएगा , इस संबंध में अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाया है।
0 Comments