राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम.. एवं वैष्णव जन तो तेने कहिए..का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें

रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार प्रतिदिन स्कूलों में प्रार्थना के समय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम....... एवं वैष्णव जन तो तेने कहिए......... का नियमित गायन किया जाना है, इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

दरअसल मुख्यमंत्री द्वारा राज्य महोत्सव 2021 के अवसर पर घोषणा किया गया था, कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम...... एवं वैष्णव जन तो तेने कहिए...... का नियमित गायन स्कूलों में किया जाए। जिसके आधार पर संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेश अनुसार का आदेश जारी किया गया है।

👉घुपति राघव राजा राम......भजन का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर कहा कि इन दोनों ही विभूतियों के जीवन को गांधीजी के ही विचारों ने गढ़ा था।

गांधीजी के विचारों और उनके भजन से छत्तीसगढ़ के बच्चों में सामाजिक समरसता और एकता को बल मिलेगा। वर्तमान में दुनिया के बदलते सामाजिक ,राजनैतिक परिवेश में गांधी जी के भजनों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है।

👉वैष्णव जन तो तेने कहिए......भजन का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें 

आज आवश्यकता इस बात की है कि इन भजनों की मूल भावना को आत्मसात करते हुए उन्हें जीवन में अपनाएं जाए राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द्र भारत का मूल स्वभाव है राजनीति को सेवा का माध्यम बनाने के लिए हम सब का कर्तव्य है कि अभावग्रस्त, पीड़ितों ,दीन दुखियों की पीड़ा को महसूस कर उनकी हर संभव सहायता करें।

join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments