निष्ठा 1.0 का डाटा व्यय प्रतिपूर्ति की राशि जमा हुआ

रायपुर - निष्ठा 1.0 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक अब शिक्षकों का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि पिछले साल diksha app / पोर्टल के माध्यम से डाईट सदस्यों ,BRCC,संकुल समन्वयकों तथा कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों , प्रधान पाठकों का निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया था ,जिसके लिए डाटा व्यय प्रतिपूर्ति दिया जाना था ,उसे जमा कर दिया गया है |

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ जिलों में यह राशि शिक्षकों खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है, जबकि कुछ जिलों में यह प्रक्रियाधीन था। जोकि अब सभी शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है | निष्ठा 1.0 के अंतर्गत शासन द्वारा डाटा व्यय प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन के लिए 19.06.2021 तक का समय दिया गया था ,जिसे बढ़ाकर 24.07.2021 किया गया था |

READ MORE........मार्च में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की तैयारी ,अगले महीने जारी हो सकती है शेड्यूल 

इन्हें मिलना है डाटा व्यय प्रतिपूर्ति राशि-

निष्ठा 1.0  के अंतर्गत निर्धारित अट्ठारह मॉड्यूल या न्यूनतम 9 माड्यूल या उससे अधिक माड्यूल का प्रशिक्षण जिन डाइट सदस्यों ,बीआरसीसी, संकुल समन्वयक तथा कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षक/ प्रधान पाठक मैं पूर्ण किये हैं ,तथा जिन्हें पूर्णता प्रमाण पत्र जारी हुआ है, उन्हें  ₹700 का डाटा प्रतिपूर्ति शासन द्वारा दिया जाना है।

शिक्षकों के खाते में जमा हुआ डाटा व प्रतिपूर्ति-

डाइट सदस्यों, बीआरसीसी ,संकुल समन्वयक तथा कक्षा 1 से 8 तक अध्यापन कराने वाले शिक्षक/ प्रधान पाठक के खाते में निष्ठा 1.0 के अंतर्गत शासन द्वारा दिए जाने वाले डेटा व्यय प्रतिपूर्ति की राशि ₹700 शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। परन्तु यदि किसी शिक्षक /प्रधान पाठक द्वारा न्यूनतम 9 माड्यूल या निर्धारित समय पर आवेदन नही किया गया है तो राशि जमा नही होगी |

READ MORE........जिला शिक्षा अधिकारी के औचक निरिक्षण के दौरान 34 शिक्षक /कर्मचारी नदारद मिले 

प्रशिक्षण पूर्ण करने दिया गया था कई अवसर-

छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा निष्ठा 1.0 के अंतर्गत 18 माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए शिक्षार्थियों को कई अवसर दिये गये थे। इसके साथ ही वार्निंग भी दिया गया था ,कि यदि कोई शिक्षक प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करता है ,तो उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

READ MORE........बिलासपुर संभाग में शिक्षकों के समस्याओं का निराकरण हेतु शिविर आयोजित करने का निर्देश, ऑनलाइन आवेदन यहाँ करना होगा 

जिन शिक्षकों का बैंक शाखा गलत दिखा रहा था ,उनका भी राशि जमा -

डाटा व्जियय प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन करते समय शिक्षकों का बैंक अकाउंट नम्बर ,तथा IFSC कोड सहीं तथा ,परन्तु बैंक शाखा गलत दिखा रहा था , उनके खाते में भी राशि जमा हो चुकी है | आप भी आज ही आपना बैंक अकाउंट चेक जरुर करें |

Post a Comment

1 Comments

  1. डाटा प्रतिपूर्ति की राशि हेतु आवेदन भरने की जानकारी नही प्राप्त हुई थी इसलिए आवेदन नहीं भर पाया इसके लिये क्या करना होगा।

    ReplyDelete