shikshaklbnews रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित मुख्य अवसर परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा मुख्य/ अवसर परीक्षा वर्ष 2022 की प्रवेश की तिथि में वृद्धि कर दी गई है। इस प्रकार अब परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थी बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सकते हैं।
सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दिनांक 17.11.2021 को प्रवेश तिथि में वृद्धि संबंधी प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा पूर्व में जारी आदेश के अनुसार मुख्य /अवसर परीक्षा वर्ष 2022 में सम्मिलित होने वाली विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 निर्धारित की गई थी । अब इसके लिए 15 दिन का और समय दिया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति-
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा मुख्य/ अवसर परीक्षा वर्ष 2022 की प्रवेश तिथि में वृद्धि के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 2022 में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल मुख्य अवसर परीक्षा हेतु 15 नवंबर 2021 तक निर्धारित की गई थी, जिसे अब छात्र हित में आगे बढ़ाकर सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 तक निर्धारित की जाती है।
30 नवंबर 2021 तक विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन-
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित मुख्य अवसर परीक्षा वर्ष 2022 में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी अब 30 नवंबर 2021 तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।
👉छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें 👇
अध्ययन केंद्रों की सूची इस वेबसाइट में देखें-
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने अधीनस्थ अध्ययन केंद्रों में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा अध्ययन केंद्रों की सूची छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments