जांजगीर- पब्जी और फ्री फायर जैसे गेम बच्चों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है , हर कोई इससे वाकिफ हैं। ऑनलाइन गेम बच्चों के लिए किसी नशे से कम नहीं है । जांजगीर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है , जिसके मुताबिक पब्जी खेलते हुए मोबाइल ब्लास्ट होने से 7 साल का मासूम बुरी तरीके से घायल हो गया , जिसका उपचार अभी चल रहा है।
मामला जांजगीर जिले के नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधना का है। जहां 7 वर्षीय शिव शंकर कुर्रे मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था , इसी दौरान मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हो गया और वह पूरी तरीके से घायल हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के सीने में गंभीर चोटे आई है, जिसका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है।
108 एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती-
मोबाइल ब्लास्ट होने की खबर जैसे ही पालकों को लगी तत्काल बच्चे को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है तथा उसका उपचार चल रहा है |
बच्चे का सीना झुलसा -
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिव शंकर कुर्रे पिता मोहन कुर्रे ग्राम गोधना मोबाइल में गेम खेलने का आदी था वह सुबह से ही फ्री फायर जैसे गेम खेलता रहता था, आज अचानक मोबाइल ब्लास्ट हुआ और उसका सीना झुलस गया जिससे उसे गंभीर चोटें आई है।
पालकों को सावधान रहने की आवश्यकता-
बच्चों में फ्री फायर और पब्जी जैसे गेम का लत बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बालकों को सावधान रहने की आवश्यकता है। बच्चा चार्जिंग के दौरान मोबाइल का उपयोग तो नही कर रहा है , ज्यादा गेम तो नही खेल रहा है । लगातार गेम खेलते रहने से मोबाइल की बैटरी गर्म हो जाती है और शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है।
छत्तीगढ़ पहले भी घट चुकी है इस तरह की घटनाएं-
छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटनाएँ पहले भी घट चुकी है ,परन्तु स्थिति में सुधार नही हुआ है ,इसके विपरीत बच्चों में फ्री फायर और पब्जी जैसे ऑनलाइन गेम्स का लत बच्चों में बढ़ते ही जा रहा है | इसी तरह लगातार गेम खेलने से देश की राजधानी दिल्ली में बच्चे की मौत हो गई थी |
0 Comments