जागरूकता से जुड़ी खबर.......किसी सामान के बदले खराब मोबाइल बेचना पड़ सकता है महंगा

shikshaklbnews - यदि आपके पास पुराना और टूटा मोबाइल है और आप उसे बेकार समझ कर फेरीवाले को किसी सामान के बदले खराब या टुटा हुआ मोबाइल बेच रहे हैं , तो आप की सबसे बड़ी भूल हो सकती है, क्योंकि साइबर अपराधियों के लिए यह सबसे बड़ा हथियार साबित हो रहा है।


वर्तमान में साइबर आरोपियों का एक गैंग खराब एवं बेकार समझे जा रहे मोबाइल फोन को इकट्ठा करने में लगे हुए हैं। साइबर आरोपी इन मोबाइल फोन को ठीक करा कर उसका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी आदि में उपयोग कर रहे हैं। पुलिस जांच में आरोपित वह बन रहा है ,जिसके नाम से मोबाइल पहले से पंजीकृत होता है।

फेरी लगाकर पुराने मोबाइल इकट्ठा कर रहे हैं साइबर आरोपी-

पुलिस के अनुसार साइबर अपराधियों के साथियों का एक गैंग इन दिनों गांव में फेरी लगाकर फलों, रुपयों और अन्य सामान के लालच में पुराने एवं खराब समझे जा रहे मोबाइल फोन को खरीद रहे हैं। ग्रामीण महिलाएं तथा साइबर क्राइम से अनजान लोग घर में बेकार पड़े मोबाइल फोन को लालच में आकर बेच दे रहे हैं।

ऑनलाइन ठगी को दे रहे हैं अंजाम-

साइबर क्राइम से जुड़े लोग इन मोबाइल फोन को ठीक करा कर अपने साथियों के पास भेज देते हैं,  जहां उस मोबाइल का ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल किया जाता है। जब मामला पुलिस के पकड़ में आता है ,तो आरोपी वह बनता है ,जिसके नाम से मोबाइल पंजीकृत था |

पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान-

दरअसल साइबरक्राइम से जुड़े पुलिस के हाथ ऐसे मामले लगे हैं, जिसमें जांच में ग्रामीणों के नाम सामने आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है , कि किसी भी फेरीवाले को जरा सी लालच में मोबाइल फोन बेचना महंगा पड़ सकता है | फ़ोन टूटने के बाद भी कई बार महत्वपूर्ण डाटा मोबाइल स्टोरेज में रह जाते हैं , जिसका गलत उपयोग हो सकता है।

फोन खराब होने या टूटने के बाद कई महत्वपूर्ण डाटा स्टोरेज में रह जाता है-

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण इलाकों में इस संबंध में जागरूकता का अभाव है । फोन खराब होने या टूट जाने से उसमें कई महत्वपूर्ण डाटा स्टोरेज में रह जाता है, साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल को ठीक करा कर स्टोरेज में मौजूद डाटा का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी में करते हैं।

Post a Comment

0 Comments