रायपुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा बजट सत्र 2021-22 में राज्य के शासकीय शालाओं के लिए शाला अनुदान राशि जारी किया गया था । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा दिनांक 27.11.2021 को जारी आदेश के अनुसार राज्य के 43620 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के लिए शाला अनुदान राशि 11092.60 लाख की स्वीकृति प्राप्त है।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा जिलावार लिस्ट राशि का सूची जारी किया गया था ,जिसके अनुसार उक्त राशि समग्र शिक्षा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर के अनावर्ती मद में कंपोजिट ग्रांट मद से विकलनिय होगी।
एक सप्ताह में क्रियान्वयन एजेंसी को प्रदायक करने का निर्देश था -
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर से जारी शाला अनुदान स्वीकृति आदेश के अनुसार प्रशासकीय स्वीकृति मैं उल्लेखित राशि का व्यय जिला स्तर /विकास खंड विस्तार एवं अन्य संस्थाओं हेतु निर्धारित आहरण सीमा के अंतर्गत पी एफ एम एस के माध्यम से करने को कहा गया था। इसके लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया था। एक सप्ताह के अंदर क्रियान्वयन एजेंसी को यह राशि प्रदाय किया जाना था ।शाला अनुदान राशि के व्यय के सम्बन्ध में संशोधित आदेश जारी किया गया है |
शाला अनुदान राशि के व्यय के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश-
शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करना -
अनुदान राशि का उपयोग किए जाने के पूर्व शाला प्रबंधन समिति का बैठक आयोजित करना होगा तथा बैठक में उपस्थित सदस्यों को प्राप्त राशि की जानकारी देनी होगी। प्रबंधन समिति के अनुमोदन के पश्चात ही उक्त राशि को प्राथमिकता के क्रम में व्यय करना होगा।
छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम के अनुसार क्रय -
शाला अनुदान राशि का वह छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम का पालन करते हुए करना होगा। शाला प्रबंधन समिति से अवलोकन कराने तथा अनुमोदन के पश्चात ही करे सामग्री का भुगतान करना होगा।
क्रय सामग्री का भंडार पंजी में प्रविष्टि तथा प्रदर्शन -
स्कूलों द्वारा क्रय की गई सामग्री का मंडार पंजी में प्रविष्टि करना होगा। सालाना दान के तहत प्राप्त राशि का उपयोग स्टेशनरी एवं अन्य कार्यालय उपयोगी सामग्री के लिए ही व्यय करना होगा। साथ ही शाला के सूचना पटल/अहाता में व्यय का उल्लेख करना होगा एवं ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण भी कराना होगा।
स्वच्छता क्रियान्वयन योजना-
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार शाला अनुदान राशि में से 10% राशि का उपयोग स्वच्छता क्रियान्वयन में करना होगा। जैसे -शौचालय की स्वच्छता हेतु रनिंग वाटर की उपलब्धता, फिनाइल ,मग, बाल्टी ,हाथ धुलाई हेतु साबुन आदि आदि।
सीखने सिखाने से संबंधित माहौल बनाने के लिए-
शाला अनुदान राशि का उपयोग शाला को रंग रोगन कर आकर्षक बनाने, शाला में प्रिंट रिच वातावरण तैयार करने, बच्चों के लिए लर्निंग कॉर्नर तैयार करने के लिए, सहायक सामग्री ,पोर्टफोलियो, ऑडियो वीडियो सामग्री, वर्कशीट, ड्राइंग शीट रबड़ पेंसिल स्लेट इत्यादि।
वार्षिक व्यय राशि का उपयोग इस तिथि तक पूर्ण करना होगा-
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि साला अनुदान राशि का उपयोग किसी भी स्थिति में 30 मार्च 2022 तक पूर्ण करना होगा।
1 Comments
बकवास
ReplyDelete