रायपुर- जवाहरलाल नेहरू शिक्षा समागम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ स्कूली एजुकेशन विजन 2030 पेश किया ,उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर आगामी 10 सालों में शिखर पर पहुंचे। पढ़ाई का स्तर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो और गुणवत्ता युक्त शिक्षा हर बच्चे को मिले।
दरअसल राजधानी रायपुर में जवाहरलाल नेहरू एजुकेशन समागम चल रहा है। इस शिक्षा समागम में देश के 27 राज्यों के 85 शिक्षाविद और प्रबुद्ध जन शामिल हो रहे हैं । उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना कॉल में शिक्षकों की पढ़ाई के क्षेत्र में की गई उपलब्धियों का जिक्र किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद शिक्षकों ने इस बात की भरपूर कोशिश की कि बच्चों की पढ़ाई कम से कम प्रभावित हो।
छत्तीसगढ़ में बालवाड़ी स्कूलों का होगा संचालन शुरू -
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रीस्कूल एजुकेशन के लिए बालवाड़ी खोला जाएगा । बालवाड़ी में 3 साल से 6 साल तक के बच्चों को स्कूल पूर्व व्यवहारिक और अनौपचारिक शिक्षा दी जाएगी। 2030 तक प्रदेश में बालवाड़ी स्कूलों का संचालन शुरू हो जाएगा।
12वीं तक होगी मुफ्त पढ़ाई-
मुख्यमंत्री के अनुसार प्रदेश में अभी कक्षा आठवीं तक शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निशुल्क शिक्षा किया जा रहा है , जिसे बढ़ाकर बारहवीं तक किया जाएगा तथा व्यवसायिक शिक्षा पर जोर दिया जाएगा । प्रतियोगी परीक्षाओं के बेहतर तैयारी के लिए पाठ्यपुस्तक निगम के माध्यम से प्रतियोगी संसार की पुस्तकें छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी।
READ MORE......मध्यान्ह भोजन कुकिंग कास्ट ऑनलाइन अंतरण का शुभारम्भ ,39 दिन का कुकिंग कास्ट सीधे बच्चों के खाते में होगा जमा
0 Comments