shikshaklbnews- सहायक शिक्षक फेडरेशन के हड़ताल को जबरदस्त समर्थन मिलने से शासन प्रशासन सकते आ गया है। वही चौतरफा समर्थन मिलने से सहायक शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन एक अलग स्तर पर पहुंच चुका है। वेतन विसंगति के मुद्दे को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन को शिक्षक संगठनों के साथ- साथ सामाजिक संगठनों का भी लगातार समर्थन मिल रहा है ,वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिले से प्रतिदिन भारी संख्या में राजधानी में एकत्रित हो रहे हैं |
इसे भी पढ़ें - ए दरी सहायक शिक्षक के बारी........ब्लाक मुख्यालयों में गरजे सहायक शिक्षक
ज्यादातर शिक्षक सन्गठन पहले ही दे चुके हैं समर्थन -
सहायक शिक्षक फेडरेशन के वेतन विसंगति के मुद्दे पर अनिश्चितकालीन आंदोलन के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने सहायक शिक्षकों के आंदोलन को पूरा समर्थन देते हुए कहा था ,कि सहायक शिक्षकों के मांग जायज है सरकार को अपने वादे के अनुसार उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें - सहायक शिक्षक फेडरेशन के आन्दोलन को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ, संयुक्त शिक्षक संघ, टीचर्स एसोसिएशन सहित कई बड़े शिक्षक संगठनों ने अपना खुला समर्थन ऐलान कर चुके हैं । संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष केदार जैन ने सहायक शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए 14 तारीख को प्रस्तावित अपने एक दिवसीय हड़ताल को स्थगित करते हुए 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर में सहायक शिक्षक फेडरेशन के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष ने भी सहायक शिक्षक के आन्दोलन को खुला समर्थन पत्र जारी किया था |
संयुक्त शिक्षक संघ आज आन्दोलन में होगा शामिल-
संयुक्त शिक्षक संघ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आन्दोलन को पहले ही समर्थन दे चूका है ,आज संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारी तथा संगठन से जुडे सहायक शिक्षक ,शिक्षक तथा व्याख्याता रायपुर के बुढा तलब स्थित धरना स्थल पर एक दिन का अवकाश लेकर अन्दोअलन में शामिल होंगे | सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष ने संयुक्त शिक्षक संघ के इस निर्णय का स्वागत किया है ,साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी संगठन यदि सहायक शिक्षकों के समर्थन में अनिश्चित कालीन आन्दोलन को घोषणा करते हैं ,तो उनका पूरा सम्मान किया जायेगा |
इसे भी पढ़ें - कमेटी की रिपोर्ट में देरी सहायक शिक्षक फेडरेशन ने बुलाई बड़ी बैठक
सहायक शिक्षकों को अब सामाजिक संगठनों का समर्थन -
सहायक शिक्षक फेडरेशन का आन्दोलन अब जन आन्दोलन का रूप ले लिया है ,सहायक शिक्षकों को शिक्षक संगठनों के साथ -साथ सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है | नव युवा मंच दामाखेड़ा ,सतनामी समाज ,छत्तीसगढ़ विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी (प्राथमिक प्रधान पाठक ) ,जिला पंचायत सदस्य महासमुद द्वारा पत्र जारी कर सहायक शिक्षकों के अनिश्चित कालीन आन्दोलन को समर्थन दिया गया है |
इधर पालक बालक संघर्ष समिति का शासन को दिए अल्टीमेटम का मियाद खत्म -
सहायक शिक्षकों के आन्दोलन में चले जाने से बच्चों के पढाई को लेकर चिंतित पालक बालक संघर्ष समिति विकास खंड कोइलीबेड़ा द्वारा सहायक शिक्षकों के मोंगों को पूरा करने तीन दिवस का समय दिया गया है | मांग पूरी नही होने पर विद्यार्थियों के साथ आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई है ,जिसका मियाद खत्म हो चूका है | पालक बालक संघर्ष समिति भी विद्यार्थियों के साथ मिलकर आन्दोलन की तैयारी में है |
0 Comments