मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद सहायक शिक्षकों का आंदोलन खत्म........इसी के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ

रायपुर-सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले पिछले 18 दिनों से चल रहे सहायक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद फेडरेशन के पदाधिकारियों ने आंदोलन वापसी का निर्णय लिया है।

अफवाहों का बाजार गर्म-

सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन वापसी के घोषणा के साथ ही जैसा कि हर एक आंदोलन के वापसी पर होता है अफवाहों का बाजार गर्म होने लगा है। कई शिक्षक तरह तरह से पदाधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं ,परन्तु जानकारों के अनुसार मुखिया के आश्वासन के बाद भी आंदोलन पर डटे रहना भी उचित नही माना जाता।

पिछले 18 दिनों से चल रहे आंदोलन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद खत्म-

सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा आंदोलन की शुरुआत से ही मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद ही आंदोलन खत्म करने के संबंध में निर्णय लिए जाने की बात कही जा रही थी । आज मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष ने आंदोलन वापसी की घोषणा कर दी है।

स्कूलों में कल से शुरू होगा मिडलाइन आकलन-

सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले चल रहे आंदोलन की वापसी के बाद कल यानी दिनांक 29 दिसम्बर से ही शिक्षकों को स्कूलों में मिडलाइन आकलन लेना होगा। सहायक शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने से मिडलाइन आकलन प्रभावित होने की खबरें आ रही थी अब सहायक शिक्षकों को हड़ताल समाप्त हो चुका है इसलिए अब मिडलाइन आकलन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।

प्रांत अध्यक्ष ने यह कहा-

सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जैसे ही सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन को जारी रखने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इसके उपरांत उन्हें मुख्यमंत्री से चर्चा के लिए बुलाया गया । मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बच्चों का ध्यान रखे , उनकी मांगों को जल्द ही पूरा करेंगे। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष ने सभी 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षकों आंदोलन को सफल बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Post a Comment

0 Comments