shikshaklbnews-सरकार द्वारा सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वेतन विसंगति के मुद्दे पर गठित कमेटी की रिपोर्ट में देरी से सहायक शिक्षक फेडरेशन आह्वान पर अनिश्चितकालीन आंदोलन के पहले दिन ब्लाक मुख्यालयों में सहायक शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। प्रांतीय पदाधिकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में ब्लॉक मुख्यालय में बड़ी संख्या में सहायक शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के अनुसार 11 और 12 दिसंबर को 1लाख 9 हजार ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे और 13 दिसंबर को रायपुर बूढ़ा तालाब स्थित धरना प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित होकर विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके बाद 14 दिसंबर से सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे तथा जब तक सहायक शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति की समस्या दूर नहीं हो जाती तब तक आंदोलन में डटे रहेंगे।
इसे भी पढ़ें - सहायक शिक्षक फेडरेशन के आन्दोलन को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
सहायक शिक्षक फेडरेशन पहले ही दे चूका था ,अनिश्चित कालीन आन्दोलन की चेतावनी -
सहायक शिक्षक फेडरेशन के समीक्षा बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा था, कि मुख्यमंत्री जी द्वारा सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने के लिए 90 दिवस का समय सीमा निर्धारित किया गया है , उक्त तिथि के अंदर यदि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की समस्या दूर नहीं होती है, तो दिसंबर माह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें -कमेटी की रिपोर्ट में देरी सहायक शिक्षक फेडरेशन ने बुलाई बड़ी बैठक
धरना आंदोलन के पहले दिन ही प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई ठप-
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर विकास खंडों में सहायक शिक्षक ,फेडरेशन के आह्वान पर ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए , जिसके चलते स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह ठप रहा। वहीं कई विकास खंडों से लगातार सहायक शिक्षकों द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल होने की सूचना उच्च कार्यालय द्वारा भेजने की जानकारी मिल रही है।
इस जिले में आज ही जिला अध्यक्ष की नियुक्ति तथा आंदोलन का आगाज-
प्रतिमाह 8 से 10 हजार रुपये का नुकसान उठा रहे सहायक शिक्षक वेतन विसंगति की समस्या इतना ज्यादा त्रस्त हैं ,कि मुंगेली जिले में आज ही जिलाध्यक्ष की नियुक्ति हुआ तथा आज से आंदोलन का आगाज हो गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली कलेक्ट्रेट गार्डन में आज सहायक शिक्षकों द्वारा आंदोलन की रणनीति के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया।
इसे भी पढ़ें - वेतन पर्ची में nps के स्थान पर gpf/dpf शिक्षकों ने उठाये सवाल
13 दिसंबर को रायपुर कुच करेंगे सहायक शिक्षक-
सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के मुद्दे पर गठित कमेटी की रिपोर्ट में देरी से सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन का घोषणा कर दिया गया है । इसी क्रम में 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है। जिसमें सम्मिलित होने के लिए बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक 13 दिसंबर को रायपुर के धरना प्रदर्शन स्थल बूढ़ा तालाब में एकत्रित होने वाले हैं।
गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया समर्थन-
सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला मुंगेली के धरना आंदोलन स्थल पर उपस्थित गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार नवरंग ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के धरना प्रदर्शन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि सहायक शिक्षकों की मांग जायज है ,सरकार को अपने वादे के अनुसार उनकी मांगों को शीघ्र ही पूरा करना चाहिए |
0 Comments