सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन के बीच तेजी से वायरल हो रहा है शिक्षक द्वारा गाया यह पैरोडी

रायपुर- ऐसी कहावत है कि जब भी कोई कविता या कहानी का निर्माण होता है , तो उसके पीछे लेखक गहरा अनुभव होता है | कवि या लेखक जिस चीज को देखता / महसूस करता है , उसे ही पंक्तियों के रूप में पिरोता है, सहायक शिक्षक फेडरेशन के अनिश्चितकालीन आंदोलन के बीच तेजी से वायरल हो रहा है , शिक्षक का वेतन विसंगति के मुद्दे पर गाया गीत।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक का नाम राजकुमार भास्कर है, जोकि बलौदा बाजार जिले के विकासखंड बिलाईगढ़ के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला गिरसा में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ है।

शिक्षक ने इस नगमे में बेहद सारगर्भित व शालीन तरीके से न सिर्फ शासन से आग्रह किया गया है , बल्कि उन्हीं के वचनों को पुनः स्मरण कराते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति से उपजे पीड़ा को बखूबी दर्शाया गया है। राजकुमार भास्कर का यह करुण पुकार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आप सभी वाकिफ हैं , कि माननीय मुख्यमंत्री बघेल जी बस्तर के सहदेव दिरदो से लेकर जांजगीर के दिव्यांग छात्र द्वारा गाए "अरपा पैरी के धार " के बड़े प्रशंसक व समर्थक रहे हैं , हो सकता है शिक्षक द्वारा गाया यह पैरोडी माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचे और वे सहायक शिक्षकों के करुण पुकार को समझें। 

सोशल मीडिया पर इस पैरोडी को अधिक से अधिक शेयर करने का आग्रह किया गया है , ताकि माननीय मुख्यमंत्री तकिया पैरोडी पहुंचे और वे सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर कर दें।

शिक्षक द्वारा रचित पैरोडी सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇


15 दिसम्बर से फेडरेशन का जेल भरो आन्दोलन -

सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा वेतन विसंगति के मुद्दे को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन के बीच कल 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव के कार्यक्रम  रखा गया है जिसमें भारी तादाद में सहायक शिक्षक आंदोलन में शामिल हुए थे। विधानसभा घेराव के बाद सहायक शिक्षक परिषद के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने ऐलान किया है कि 15 दिसंबर को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षकों से अपील करते हुए कहा है कि 15 दिसंबर को आयोजित जेल भरो आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में सहायक शिक्षक शामिल होवें।

join our whatsapp groups -



Post a Comment

0 Comments