रायपुर -प्रदेश के शासकीय तथा अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों/ प्रधान पाठकों का निष्ठा 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 01.09.2021 से शुरू हो चुका है। परंतु राज्य करेला से लगातार पत्र जारी होने के बाद भी अभी तक कई शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने पंजीयन नहीं कि नहीं है।
छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा दिनांक 30.11.2021 को समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, समस्त जिला मिशन सावन आया छत्तीसगढ़ को जारी पत्र में कहा गया है कि निष्ठा 3.0 के अंतर्गत के पूरे 12 मॉड्यूल का कोर्स पूरा किया जाना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने वालों पर होगी नियमानुसार कार्यवाही-
छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा निष्ठा 3.0 के अंतर्गत पूरे मॉड्यूल का कोर्स पूर्ण करने के संबंध में निर्देश में कहा गया है, कि जो शिक्षक/प्रधान पाठक पूरे 12 मॉड्यूल का कोर्स पूर्ण नहीं करते हैं ,तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाना है।
निष्ठा 3.0 का कोर्स पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों पर पहले भी कार्यवाही के संबंध में जारी हो चुका है पत्र
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 30.11. 2021 को जारी पत्र से पहले भी कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले समस्त शिक्षक एवं प्रधान पाठक के पंजीयन तथा कोर्स पूर्ण करने के संबंध में पहले भी पत्र जारी किया जा चुका है। जिसमें कोर्स में पंजीयन नहीं करने वाले तथा और सुकून नहीं करने वाले शिक्षकों पर नियमानुसार कार्यवाही की बात कही गई थी।
👉आदेश का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें
मॉड्यूल 5 और 6 के सम्बंध में कल होगा वेबिनार-
माह दिसंबर 2021 में मॉड्यूल 5 और 6 का कोर्स किया जाना है। कोर्स 5 और 6 से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु परिषद द्वारा कल दिनांक 2:12 2021 को शाम 3: 30 बजे वेबीनार का आयोजन किया गया है। जिसमें शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के कक्षा एक से पांच तक अध्यापन कराने वाले समस्त शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों को जुड़ना होगा।
0 Comments