छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-20) हेतु ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में जारी हुआ अधिसूचना.........समय सारणी यहाँ देखें

रायपुर- जो भी छात्र -छात्राएं / शिक्षक छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने हेतु आवेदन किये थे ,इसके अलावा नए आवेदक जो छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में सम्मिलित होना चाहते हैं,  उनके लिए खुशखबरी है , क्योंकि छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020  के आयोजन के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिनांक 15.12.2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के पत्र क्रमांक एफ क्रमांक/(TET)2021/3087 दिनांक 25.09. 2021 के परिपेक्ष में TET परीक्षा हेतु आवेदन के लिए पुनः लिंक खोला जा रहा है ताकि नए अभ्यर्थी आवेदन कर सके।

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु पूर्व निर्धारित तिथि-

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-20) प्राथमिक परीक्षा एवं उच्च प्राथमिक परीक्षा दिनांक 22 मार्च 2020 को आयोजित किया जाना था। इस परीक्षा हेतु दिनांक 14.02.20 से 01.03.2020 तक आवेदन के लिए समय दिया गया था।

इसलिए रद्द करना पड़ा था शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020-

कोविड-19 से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 22 मार्च 2020 को होने वाली छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दी गई थी। प्रदेश में कोरोना की स्थिति सामान्य है इसलिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए पुनः लिंक खोला गया है।

इन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं-

यदि कोई विद्यार्थी 2020 में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किए थे , जो कि कोरोना संक्रमण के कारण निरस्त कर दिया गया था , तो उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। केवल नए अभ्यर्थी ही ऑनलाइन आवेदन करेंगे।

शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु संशोधित तिथि-

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 हेतु 22 मार्च 2020 की तिथि निर्धारित की गई थी , परंतु कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा आयोजित नहीं किया जा सका , इसलिए शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के आयोजन हेतु 9 जनवरी 2022 दिन रविवार को निर्धारित किया गया है । यह एक संभावित तिथि है उस वक्त अनुसार इसमें फेरबदल किया जा सकता है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 हेतु समय सारणी-

1. परीक्षा की संशोधित तिथि- 9 जनवरी 2022 दिन रविवार (संभावित)

2.परीक्षा का समय प्रथम पाली( प्राथमिक स्तर के कक्षाओं में अध्यापन हेतु)-  पूर्वान्ह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक

परीक्षा का समय द्वितीय पाली ( उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षाओं में अध्यापन हेतु)- अफरान 2:00 बजे से 4:45 बजे तक

3. ऑनलाइन आवेदन पत्र पुणे भरने की प्रारंभिक तिथि- 15.12.2021 दिन बुधवार

4. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि -19.12.2021 रविवार रात्रि 11:49 तक

5. त्रुटि सुधार -20 से 21 दिसंबर 2021

👉 छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति का पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें👇

 शुल्क वापसी की सुविधा-

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन किए हैं लेकिन परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते उन्हें परीक्षा शुल्क वापसी की सुविधा दी जाएगी।

Post a Comment

2 Comments