रायपुर- सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले वेतन विसंगति के मुद्दे को लेकर सहायक शिक्षकों का पिछले 18 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद खत्म हो गया । सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल के अनुसार मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है , कि उनकी मांगों को शीघ्र ही पूरा करेंगे।
इधर अनिश्चितकालीन आंदोलन वापसी के पश्चात सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों का आज रायपुर में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया था जिसमें हड़ताल अवधि के आय-व्यय के संबंध में चर्चा किया गया । इसके साथ ही दिसंबर माह के वेतन के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया तथा शिक्षा सचिव से दिसम्बर माह के वेतन भुगतान के सम्बंध फोन पर बात किया गया।
5 जनवरी तक हर हाल में दिसंबर माह का वेतन भुगतान की बात-
प्रांतीय पदाधिकारियों के समीक्षा बैठक के उपरांत फेडरेशन के प्रांतीय सचिव अश्विनी कुर्रे द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है , कि बैठक के दौरान शिक्षा सचिव से फोन पर बात हुई है जिस पर उनके द्वारा 5 जनवरी तक दिसंबर माह का वेतन भुगतान हर हाल में किए जाने की बात की कही है।
क्या हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान 5 जनवरी तक होगा-
सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा जो विज्ञप्ति जारी किया गया है , उसमें इस बात का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है कि क्या हड़ताल अवधि का भी वेतन एक साथ 5 जनवरी तक मिलेगा ? हालांकि शिक्षा सचिव से जिस हिसाब से बात हुई है ,उसके अनुसार हड़ताल अवधि का भी वेतन एक साथ भुगतान करने की बात कही गई है।
मुख्यमंत्री के ठोस आश्वासन पर ही हड़ताल स्थगित -मनीष मिश्रा
सहायक शिक्षक फेडरेशन के हड़ताल वापसी के बाद सहायक शिक्षकों में चल रहे संशय पर विराम लगाते हुए प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के ठोस आश्वासन पर हड़ताल स्थगित किया गया है। कल की चर्चा में माननीय मुख्यमंत्री ने हमें आश्वस्त किया है कि आप लोग प्रदेश के छात्रों का ख्याल रखिए मैं आप सभी सहायक शिक्षकों का ख्याल रखूंगा मेरे रहते आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है हमारी सरकार बहुत जल्द सहायक शिक्षकों को बड़ी सौगात देगी।
हड़ताल वापसी के बाद मिडलाइन आकलन में जुटे सहायक शिक्षक-
राज्य कार्यालय से जारी समय सारणी के अनुसार कक्षा 1 से लेकर 8 के बच्चों का मिडलाइन आकलन 29 दिसंबर से प्रारंभ होना था। 28 दिसंबर को हड़ताल की वापसी की घोषणा के पश्चात स्कूल लौटते ही शिक्षक मिडलाइन आकलन लेने में जुट गए हैं। मिडलाइन आकलन का आज पहला दिन था।
join our whatsapp groups -
0 Comments