रायपुर -छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में हो रही सुधार के मद्देनजर 22 नवंबर को आयोजित कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट के निर्णय के आधार पर छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर द्वारा दिनांक 26.11.2021 को जारी आदेश में कहा गया है , कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य के शासकीय /निजी विद्यालयों की कक्षाएं संपूर्ण कोविड-19 प्रोटो काल का पालन करते हुए पूर्ण उपस्थिति के साथ नियमित रूप से संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाती है।
उक्त आदेश के आधार पर अब राज्य की सभी शासकीय एवं निजी विद्यालय 100% बच्चों की उपस्थिति के साथ खुलने लगी है , शाला में सभी बच्चों की उपस्थिति से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा स्कूलों के पुनः खोलने की स्थिति में कोविड-19 व्यवहार के पालन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के संबंध में पत्र जारी किया गया है।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 2:12 2021 को समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा को जारी आदेश में कहा गया है कि शालाओं के पुनः खोलने की स्थिति में कोविड-19 व्यवहार के पालन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है।
स्कूलों में कोरोना से सुरक्षा हेतु मानक संचालन प्रक्रिया-
छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा जारी निर्देश के साथ ही स्कूलों में कोरोना से सुरक्षा हेतु मानक संचालन प्रक्रियाओं का निर्धारण किया गया है ,जिसे सभी शालाओं को उपलब्ध कराने को कहा गया है। प्रदेश के समस्त स्कूलों को उक्त मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार ही स्कूलों में कोरोना से सुरक्षा हेतु उपाय करना होगा।
आसान शब्दों में कोरोना से सुरक्षा हेतु मानक संचालन प्रक्रिया-
यदि कोरोना से सुरक्षा हेतु मानक संचालन प्रक्रिया को आसान से शब्दों में कहें तो स्कूलों में शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है ,जिसे रोकने के लिए स्कूलों का मानक संचालन करना |स्कूलों मानक संचालन हेतु एक पीडीऍफ़ जारी किया गया है ,जिसमें शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति में कोरोना से सुरक्षा हेतु तरीके बताये गये हैं ,जिसे समस्त स्कूलों को पालन करना होगा |
👉कोरोना सुरक्षा मानक संचालन का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें
कोरोना से सुरक्षा हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के तीन भाग-
कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया को तीन भागों में बांटा गया है जिसमें से पहला भाग है 'शाला खुलने से पूर्व की तैयारी' दूसरा है 'शाला चलने के दौरान' और तीसरा है शाला बंद होने ( छुट्टी) के बाद। इस तरह स्कूलों को साला संचालन के दौरान कोरोना से सुरक्षा हेतु मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।
0 Comments