दावा आपत्ति के बाद शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ई संवर्ग का अंतिम वरिष्ठता सूची जारी हुआ

shikshaklbnews-दावा आपत्ति के बाद शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ई संवर्ग का अंतिम वरिष्ठता सूची जारी किया गया है। उक्त सूची को डाउनलोड कर अवलोकन कर सकते हैं। जिसका पीडीएफ नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है।

कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर संभाग को जारी पत्र में कहा गया है, कि समस्त जिला शिक्षा अधिकारी उपरोक्त प्रकाशित वरिष्ठता सूची को अपने अधीनस्थ कार्यालय में प्रकाशित करावे।

दरअसल संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ई संवर्ग का दिनांक 01.04.2021 की स्थिति में अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी किया गया था  तथा बिलासपुर संभाग के समस्त जिलों से दावा आपत्ति निराकरण हेतु समय दिया गया था।

दावा आपत्ति निराकरण के उपरांत 5290 शिक्षाकर्मी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला इस संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है। वरिष्ठता सूची कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के वेब पोर्टल www.jdeducation.webs.com पर जाकर भी अवलोकन किया जा सकता है।

👉अंतिम वरिष्ठता सूची का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें

जल्द शुरू हो सकती है पदोन्नति की प्रक्रिया-

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कैबिनेट में लिए गए फैसले के आधार पर पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सकती है, जिसके लिए विभिन्न विकास खंडों में कार्य निष्पादन तथा गोपनीय चरित्रावली प्रतिवेदन हेतु समय दिया गया है। इधर शिक्षकों के हड़ताल में होने के कारण कार्य निष्पादन तथा गोपनीय चरित्रावली प्रतिवेदन तय समय सीमा में जमा नहीं हो पा रहा है |

join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments