सहायक शिक्षकों का जेल भरो आन्दोलन....भीड़ इतना कि अस्थाई जेल में भी जगह कम पड़ा

रायपुर-सहायक शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर अनिश्चितकालीन आंदोलन के पांचवे दिन और राजधानी रायपुर में धरना स्थल पर तीसरे दिन जेल भरो आंदोलन में भारी संख्या में सहायक शिक्षकों की भीड़ देखने को मिली। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अस्थाई जेल में भी जगह कम पड़ गया सहायक शिक्षक आसपास घूमते नजर आए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल भरो आंदोलन में 50 हजार की संख्या में सहायक शिक्षक राजधानी के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर पहुंचे थे। जहां सहायक शिक्षकों द्वारा संकेतिक गिरफ्तारी दिया गया।

अस्थाई जेल में भी जगह पड़ा कम-

कई संगठनों के समर्थन और आंदोलन में शामिल होने से कल यानी 15 दिसंबर को होने वाले जेल भरो आंदोलन में भारी संख्या में शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी। बताया जाता है कि संख्या इतनी ज्यादा थी कि अस्थाई जेल में भी जगह कम पड़ गया। जिसके कारण कई शिक्षक आसपास घूमते नजर आए।गिरफ्तारी के कुछ देर बाद शिक्षकों को छोड़ दिया गया जिसके बाद भी अपना धरना स्थल पर लौट आए

सहायक शिक्षक फेडरेशन के आन्दोलन को चौतरफा समर्थन-

सहायक शिक्षक फेडरेशन के वेतन विसंगति को लेकर जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन को चौतरफा समर्थन मिल रहा है , कई शिक्षक संगठनों द्वारा पहले ही अनिश्चितकालीन आंदोलन को समर्थन दिया जा चुका है। वहीं छत्तीसगढ़ पालक संघ, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग जैसे संगठनों का समर्थन सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को मिल रही है।

वहीं छत्तीसगढ़ पालक संघ ने शासन से आग्रह किया है कि सहायक शिक्षकों के मांगों को सरकार शीघ्र पूरा करें ताकि स्कूल में पढ़ाई पूर्ववत पुनः प्रारंभ हो सके।

संकुल समन्वयकों ने किया प्रशिक्षण का बहिष्कार-

सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले आयोजित अनिश्चितकालीन आंदोलन के मद्देनजर लोरमी विकास खंड के संकुल समन्वयकों ने डाइट पेंड्रा में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उपस्थित नहीं हो पाने की सूचना विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।

दरअसल मुंगेली जिले के लोरमी विकास खंड के अंतर्गत कार्यरत संकुल समन्वयकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण डाइट पेंड्रा में आयोजित होना है। संकुल समन्वयक ने अनिश्चितकालीन आंदोलन में सम्मिलित होने के कारण प्रशिक्षण में उपस्थित होने में असमर्थता जाहिर कर दिए हैं। वही अन्य जिलों से भी संकुल समन्वयकों को हड़ताल में शामिल होने की कंकरी मिल रही है |     

अब सहायक शिक्षक करेंगे भूख हड़ताल-

सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा के अनुसार 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम था , उसके बाद 15 को जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें भारी संख्या में शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी। अब सहायक शिक्षक आंदोलन की अगली कड़ी में क्रमिक भूख हड़ताल पर जाने वाले हैं।

👉लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा सहायक शिक्षकों पर कार्यवाही सम्बन्धी आदेश का पीडीऍफ़ यहाँ दे डाउनलोड 👇

सहायक शिक्षकों के आन्दोलन को लेकर शासन सख्त -

सहायक शिक्षकों को आन्दोलन को लेकर शासन सख्त नजर आ रही है | पिछले दो दिनों में लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा सहायक शिक्षकों पर कार्यवाही सम्बन्धी दो आदेश जारी किया जा चूका है | दिनांक 14.12.2021 को समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर जो शिक्षक पूर्व सूचना अथवा नियमानुसार अवकाश स्वीकृत कराए , अपने मुख्यालय से अनुपस्थित है उनकी जानकारी प्रतिदिन भेजें एवं अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया था |

ठीक इसके दुसरे दिन ही लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा पुनः आदेश जारी किया गया है जिसमें सहायक शिक्षकों के अवकाश को स्वीकृत नही करने का आदेश जारी किया गया है |

join our whatsapp groups -



Post a Comment

0 Comments