वेतन विसंगति को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन में शिक्षक द्वारा किया गया गीता पाठ तेजी से हो रहा है वायरल.......

रायपुर- सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले चल रहे सहायक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन आंदोलन के बीच तेजी से वायरल हो रहा शिक्षक द्वारा गाया पैरोडी तो आपने सुना ही होगा। जिसमें शिक्षक ने बेहद सारगर्भित व शालीन तरीके से न सिर्फ शासन से आग्रह किया है बल्कि उन्हीं के वचनों को पुनः स्मरण कराते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति से उपजे पीड़ा को बखूबी दर्शाया है।

अब रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना प्रदर्शन स्थल पर शिक्षक द्वारा किया गया गीता पाठ सुनाने जा रहे हैं , जिसे सुनने के बाद आपको भी लगेगा कि ऐसा भी गीता पाठ हो सकता है। शिक्षक ने भगवान श्री कृष्णा और अर्जुन के बीच संवाद को लेकर बहुत ही रोचक तरीके से आंदोलन को जोड़ते हुए यह गीता पाठ किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल वेतन विसंगति के मुद्दे को लेकर पिछले 13 दिसंबर से सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले सहायक शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना आंदोलन स्थल पर चल रहा है। 2012 के आंदोलन के बाद यह पहली दफा है , कि इतनी बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक राजधानी रायपुर में डटे हुए हैं।

इधर छत्तीसगढ़ पालक बालक संघर्ष समिति का सरकार को अल्टीमेटम-

सरकार द्वारा किए गए अपने वादे को पूरा नहीं करने और शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होनेपर छत्तीसगढ़ पालक बालक संघर्ष समिति कोयलीबेड़ा द्वारा पत्र जारी कर सरकार को पत्र जारी कर सहायक शिक्षकों की मांगों को तीन दिवस के भीतर पूर्ण करने को कहा गया है , बालक बालक संघर्ष समिति कोयलीबेड़ा ने स्पष्ट कहा है कि यदि तीन दिवस के भीतर सहायक शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो बालक बालक संघर्ष समिति द्वारा विद्यार्थियों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।


आज आन्दोलन का कमान शिक्षिकाएओं को -

सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा के अनुसार आंदोलन के 11 वे दिन आज शिक्षकों द्वारा मंच का संचालन किया जाएगा, तथा सभी प्रकार की गतिविधियों में महिला शिक्षकों की सहभागिता रहेगी। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को शीघ्र ही पूरा नहीं करती तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments