shikshaklbnews- नवीन पेंशन योजना का अब तक का सबसे भयानक रूप सामने आया है , जिसने एनपीएस धारी कर्मचारियों के आंखें खोल कर रख दी है। अभी तक नवीन पेंशन योजना के तहत रिटायरमेंट पर कर्मचारियों को 700 ,800 रुपये से 1000-1200 रुपये पेंशन निर्धारित होते तो आपने पढ़ा / सुना ही होगा। क्या आपने अभी तक सुना है कि किसी कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर एनपीएस के तहत पेंशन ही निर्धारित नहीं हुआ हो।
जी हां! छत्तीसगढ़ में इस तरह का पहला मामला सामने आया है, जिसमें एनपीएस योजना के अंतर्गत कर्मचारी के रिटायरमेंट पर पेंशन ही निर्धारित नहीं हुआ, अर्थात एनपीएस योजना में शून्य (0) पेंशन का भी है प्रावधान। शायद देश का भी पहला मामला है जिसमें कर्मचारी को जीरो (0)पेंशन निर्धारित हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला टाउन चांपा जिला जांजगीर छत्तीसगढ़ से सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक मिथिलेश पांडे को नवीन पेंशन योजना के तहत जीरो (0) पेंशन निर्धारित हुआ है। सेवानिवृत्त शिक्षक के प्रान खाते में कुल 148685 रुपए एनएसडीएल मुंबई द्वारा उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें - पुरानी पेंशन के समर्थन में विधायक ने ठुकराया अपना पेंशन
रिटायरमेंट के समय लगभग 40000 रुपये था शिक्षक का वेतन-
रिटायर्ड शिक्षक मिथिलेश पांडे का अंतिम वेतन 38786 रुपये था , उन्हें रिटायरमेंट के बाद कोई पेंशन प्राप्त नहीं हो रहा है । जबकि 2004 के पूर्व नियुक्त कर्मचारियों शिक्षकों को पेंशन नियम 1976 के तहत अंतिम वेतन का 50% राशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्राप्त होता है। पूरी ईमानदारी से सेवा करने के बाद भी बढ़ापे की लाठी कहे जाने वाले पेंशन ने ही धोखा दे दिया ।शिक्षक बहुत ज्यादा परेशान है ,कि अब आगे क्या होगा ? पेंशन प्राप्त बुजुर्गों का तो ठीक से देखभाल नही होता है ,ऐसे में उनका क्या होगा ?
इसे भी पढ़ें - nps में सरकार करने जा रहा है ,बड़ा बदलाव अब निकल सकेंगे इनती राशि
छत्तीसगढ़ में अब तक nps योजना के तहत अधिकतम 1800 रुपये पेंशन-
छत्तीसगढ़ में नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत अभी तक जितने भी कर्मचारी रिटायर हुए हैं उनमें से एक को अधिकतम 1800 रुपये पेंशन निर्धारित हुआ है , इसके अतिरिक्त अभी तक नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत जितने भी कर्मचारी रिटायर हुए हैं उनमें से किसी को 1200 रुपये तो किसी को 1171 रुपये तो किसी को 500 रुपये ही पेंशन निर्धारित हुआ है। हजार/पांच सौ रुपये में कैसे कोई अपना जीवन व्यतीत कर सकता है यह तो केवल एनपीएस धारी कर्मचारी ही अंदाजा लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें -प्रदेश में जारी है nps का कहर
नवीन पेंशन योजना ने छीना बुढ़ापा-
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में व्याख्याता के पद से रिटायर हुए शिक्षा को 559 रुपये पेंशन, बिलासपुर जिले के बिरहा विकासखंड में सेवानिवृत शिक्षिका जो कि 22 वर्षों तक शासकीय सेवा करने के बाद रिटायर हुई थी उसे 1171 रुपये पेंशन, बिल्हा विकासखंड के ही एक और शिक्षक को एनपीएस के तहत 549 पेंशन ऐसे ही और कई मामले हैं जिसमें कर्मचारियों को नवीन पेंशन योजना के तहत महाराज 1000 से ₹500 तक का पेंशन निर्धारित हुआ है ।
इसे भी पढ़ें -NPS में सरकार करने जा रहा है बड़ा बदलाव अब पहले से भी अधिक राशि निकाला जा सकेगा
join our whatsapp groups -
1 Comments
NOPRUF KYA KAR RAHA HAI FORUM KYA JHAK MARNE KE LIYE BANAYE HO JAB NPS SE OLD AGE KE KHARCH NAHI CHAL SAKTE TO FIR SAB JANKAR BHI AUR KIS BAT KA INTJAR KAR RAHE.........
ReplyDelete