370 सहायक शिक्षक बने बड़े गुरु जी (प्राथमिक प्रधान पाठक).......इस तिथि तक करना होगा कार्यभार ग्रहण

shikshaklbnews - सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला शिक्षक तथा शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत 370 सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा 370 सहायक शिक्षक एलबी को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति आदेश जारी कर दिया गया है दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नति आदेश जारी करने की मियाद 31 जनवरी तक थी, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने पदोन्नति की कार्रवाई पूरी कर दी है।

इसे भी पढ़ें -2022 में रिक्त होने जा रहा है संयुक्त संचालक ,उप संचालक सहित प्राचार्य के 118 पद

अंतिम वरिष्ठता सूची के 4 दिन बाद पदस्थापना आदेश-

जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पद भरने हेतु 27 जनवरी 2022 को 2223 सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की गई थी, इसके महज 4 दिन बाद ही सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही पूरी कर दी गई है।

👉कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर  द्वारा दो विषय में स्नातक को मान्य नही करने सम्बन्धी आदेश 

इस तिथि तक कार्यभार ग्रहण करने कहा गया-

पदोन्नत सहायक शिक्षकों को 10 फरवरी 2022 तक पद अंकित शाला में कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है, इससे पहले वे अपना आदेश संबंधित बीएओ कार्यालय से प्राप्त करेंगे। राज्य कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार तय समय सीमा में पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी विभागीय कर्मचारियों के साथ दिन-रात जुटे रहे। इस कारण ही तय समय सीमा में पदोन्नति प्रक्रिया पूरा हुआ है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि तय समय सीमा में पदोन्नति की कार्यवाही पूरी कर ली गई है पदोन्नति में पारदर्शिता रखने का पूरा प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि पदोन्नत शिक्षा प्रदान की थी स्कूल में अपना कार्यभार ग्रहण करें।

इसे भी पढ़ें -वेतन जारी नही होने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे सहायक शिक्षक 

👉डाउनलोड 


कई स्कूल होंगे शिक्षक विहीन-

ज्यादातर स्कूलों के सहायक शिक्षकों को पदोन्नति हो गई है, ऐसी स्थिति में संबंधित स्कूलों में शिक्षक की कमी होगी, इसे ध्यान में रखते हुए डीईओ ने पदोन्नत हुए शिक्षकों को पद अंकित शाला में कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है, साथ ही वहां से कार्य मुक्त होकर पुरानी संस्था में तब तक बतौर शिक्षक कार्य करने को कहा है ,जब तक उस स्कूल में शिक्षक की पर्याप्त उपलब्धता ना हो जाए।

Post a Comment

0 Comments