shikshaklbnews - आर्थिक तंगी से गुजर रहे सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन शीघ्र जारी होने की आस लगता है लंबी इंतजार में बदलने वाला है , क्योंकि हड़ताल समाप्ति के 1 सप्ताह के अंदर जारी होने वाला वेतन भुगतान का आदेश 15 दिन के बाद भी जारी नहीं हो सका , इससे सहायक शिक्षकों के सब्र का बांध टूटा ही जा रहा है।
हड़ताल समाप्ति के बाद विकासखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा उच्च कार्यालय द्वारा वेतन रोके जाने की बात कहकर वेतन जारी नहीं किया गया , उसके पश्चात 5 जनवरी तक वेतन भुगतान हेतु आदेश जारी होने की बात कही गई थी परंतु ऐसा नहीं हुआ। अब जब हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान प्रस्ताव में शिक्षा मंत्री का अनुमोदन हो चुका है उसके बाद भी वेतन भुगतान हेतु आदेश जारी नहीं हो सका है।
इसे भी पढ़ें- फिर से लगा शिक्षकों का कोरोना ड्यूटी
आश्वासन के बाद हुआ हड़ताल स्थगित फिर भी वेतन नही -
वेतन विसंगति के मुद्दे को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले सहायक शिक्षकों का आंदोलन 11 और 12 दिसंबर को विकासखंड स्तर पर तथा 13 दिसंबर से 28 दिसंबर तक राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर चला। आंदोलन के अट्ठारहवें में दिन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद सहायक शिक्षक फेडरेशन ने आंदोलन वापसी की घोषणा की थी। प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र वेतन जारी करने की बात कही गई थी ,फिर भी अब तक कोई आदेश जारी नही हुआ है |
इसे भी पढ़ें - पदोंन्नति में दो बार स्नातक का मामला गरमाया
अनुमोदन के पश्चात फाइल वापस पहुंच चूका है डीपीआई
सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि की वेतन जारी करने का प्रस्ताव शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के पश्चात वापस डीपीआई कार्यालय भेज दिया गया है, उम्मीद था कि सोमवार को डीपीई कार्यालय से आदेश जारी हो जायेगा ,परन्तु अभी तक आदेश जारी नही हुआ है |
इसे भी पढ़ें - शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश
लोन और कर्ज बना चिंता सबब-
वेतन में देरी का असर शिक्षकों के बजट पर पड़ने लगा है। ज्यादातर शिक्षकों का पर्सनल लोन /होंम लोन /कार लोन चल रहा है ऐसे में वेतन समय पर जारी नहीं होने के कारण ईएमआई नहीं भर पा रहे हैं । जिसके कारण उन्हें अतिरिक्त ब्याज पेनाल्टी के रूप में भरना पड़ेगा। इससे सहायक शिक्षक काफी चिंतित नजर आ रहे हैं इसलिए बार-बार वेतन को लेकर जानकारी चाह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें - शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश
एक-दो दिन में वेतन का आदेश जारी नहीं हुआ तो और करना पड़ेगा इंतजार-
आज यदि डीपीआई कार्यालय से हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने के संबंध में आदेश जारी नहीं होता है तो फिर शिक्षकों को सोमवार तक का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि शनिवार होने के कारण शायद ही आदेश जारी होगा।
आजकल करते करते 15 दिन बीत जाने के बाद भी वेतन का आदेश जारी नहीं होने से परेशान सहायक शिक्षक प्रांतीय नेतृत्व को दोषी ठहरा रहे हैं। कुछ शिक्षक तो यह भी कह रहे हैं कि यदि ठोस आश्वासन के बाद हड़ताल वापस लिया गया रहता तो इस तरह की परिस्थिति निर्मित नहीं होती ।
शिक्षक फेडरेशन ने दिया अल्टीमेटम-
सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि वे हर तरीके से अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं परंतु हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है यह हमारे लिए शर्म की बात है कि उच्च पद पर बैठे अधिकारी अपनी आश्वासन को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं यदि 17 जनवरी तक वेतन भुगतान हेतु आदेश जारी नहीं किया गया तो कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे।
join our whatsapp groups -
0 Comments